हिण्डौन सिटी (करौली). राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के पदाधिकारियों ने रविवार को राजकीय अस्पताल में ब्लड बैंक की मांग को लेकर विधायक भरोसीलाल जाटव को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष संजय हरसाना ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में ब्लड बैंक के अभाव में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज ब्लड के अभाव जयपुर और करौली के लिए रेफर किए जा रहे हैं. ऐसे में मरीज की हालत गंभीर होने और समय पर ब्लड नहीं मिलने पर कई मरीजों की मौत भी हो जाती है.
हिंडौन सिटी: ब्लड बैंक की स्वीकृति के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन - Karauli Hindaun City news
करौली के हिण्डौन सिटी में रविवार को राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के पदाधिकारियों ने में ब्लड बैंक की मांग को लेकर विधायक भरोसीलाल जाटव को ज्ञापन सौंपा है.
ब्लड बैंक की स्वीकृति के लिए विधायक को सौंपा ज्ञापन
पढ़ें : पंचायत राज चुनाव : बूंदी में प्रथम चरण का ईवीएम चेकिंग का कार्य पूरा
उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सालय की मातृ एवं शिशु ईकाई में संचालित महिला वार्ड से भी कई गर्भवती महिलाओं को ब्लड के अभाव में दूसरी जगह रेफर किया जाता है. इस दौरान संगठन के प्रदेश महासचिव संजय पाराशर, जिलाध्यक्ष अनिल अवस्थी, तहसील अध्यक्ष हेमराज बैंसला, अंकित सिंह, कांग्रेस के नेता ब्रदी सैनी, पार्षद गोपेन्द्र पावटा और लेखेन्द्र चौधरी सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे.