करौली.शहर में मूलभूत समस्याओं से परेशान शहरवासियों ने सोमवार को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौपा है. साथ उन्होंने समस्या के समाधान की मांग की है. शहरवासी बबलू शुक्ला ने बताया कि करौली नगर परिषद क्षेत्र में आमजन को मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद के आयुक्त से मिलने पर जवाब मिलता है कि, नगर परिषद के वित्तीय हालात सही नहीं है.
इसके बाद भी नगर परिषद की ओर से रोज घोषणा की जा रही है कि पूरे शहर में से कचरे तक को उठाया नहीं जा रहा है. जिससे शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं शहर के आम रास्तों सहित गली मोहल्लों में जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं.
जिनसे बीमारी फैलने की भी पूरी संभावना बनी हुई है. शहर की रोड लाइट पूरी तरह बंद पड़ी हुई है. जिससे रात के अंधेरे में निकलने वाले लोगों पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. साथ ही अंधेरे में अपराध घटित होने की संभावना ज्यादा रहती है.