राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: शहरवासियों ने मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर DM को सौंपा ज्ञापन - सौंपा गया ज्ञापन

करौली के नगर परिषद क्षेत्र में व्यापत गंदगी, बिजली, पेयजल आदि मूलभूत समस्याओं से परेशान शहरवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है.

करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, karauli news
करौली में मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर DM को सौंपा गया ज्ञापन

By

Published : Aug 10, 2020, 6:13 PM IST

करौली.शहर में मूलभूत समस्याओं से परेशान शहरवासियों ने सोमवार को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौपा है. साथ उन्होंने समस्या के समाधान की मांग की है. शहरवासी बबलू शुक्ला ने बताया कि करौली नगर परिषद क्षेत्र में आमजन को मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद के आयुक्त से मिलने पर जवाब मिलता है कि, नगर परिषद के वित्तीय हालात सही नहीं है.

करौली में मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर DM को सौंपा गया ज्ञापन

इसके बाद भी नगर परिषद की ओर से रोज घोषणा की जा रही है कि पूरे शहर में से कचरे तक को उठाया नहीं जा रहा है. जिससे शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं शहर के आम रास्तों सहित गली मोहल्लों में जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं.

जिनसे बीमारी फैलने की भी पूरी संभावना बनी हुई है. शहर की रोड लाइट पूरी तरह बंद पड़ी हुई है. जिससे रात के अंधेरे में निकलने वाले लोगों पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. साथ ही अंधेरे में अपराध घटित होने की संभावना ज्यादा रहती है.

पढ़ें:Special: जिंदगी बचाने की जिद...घर-परिवार से दूर कुछ इस तरह फर्ज निभा रहे 'योद्धा'

जानकारी के अनुसार शहर के मोक्षधाम जाने वाले हटरिया से मासलपुर गेट मार्ग पर गंदगी अति चरम पर फैली हुई है. साथ ही वहां पर काफी गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. जिससे अंतिम यात्रा के समय मोक्ष स्थल तक जाने में गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं से त्रस्त होकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

साथ ही शहर के लोगों की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की गई है. इस दौरान सर्व समाज युवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जीतू शुक्ला, पार्षद विजय जाटव, शहरवासी शिवकुमार शर्मा, अरविंद सिंह धाबाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details