राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: मेघवाल महासभा के पदाधिकारी पहुंचे पूजारी के गांव, परिजनों को बंधाया ढांढस - Karauli News

करौली में पुजारी पर दबंगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के मामले में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए राष्ट्रीय मेघवाल महासभा के अध्यक्ष सहित कई संगठनों के पदाधिकारी पुजारी के घर पहुंचे. परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. साथ ही सरकार से 50 लाख के आर्थिक सहायता की मांग की है.

राष्ट्रीय मेघवाल महासभा संगठन, करौली न्यूज, Priest massacre priest dies
मेघवाल महासभा के सदस्यों ने पुजारी के परिवार से की मुलाकात

By

Published : Oct 14, 2020, 8:51 PM IST

करौली.जिले के सपोटरा उपखंड अन्तर्गत बूकना गांव में मन्दिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के दबंगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाकर मारने की घटना के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय मेघवाल महासभा संगठन के पदाधिकारी पहुंचे. पदाधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बधाते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. सरकार से परिजनों को 50 लाख रुपए और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

मेघवाल समाज के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि जो घटना घटी वो मानवता को शर्मसार करने वाली है. इस घटना से देश आहत है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.

ये पढ़ें:करौली सांसद मनोज राजोरिया पहुंचे अलवर, पुजारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

राष्ट्रीय मेघवाल महासभा संगठन के अध्यक्ष हनुमान सिंह निर्भय ने कहा कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिले इसके लिए. सरकार से न्याय की मांग करते हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा राशि देने के साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की भी बात कही.

ये पढ़ें:NLU के छात्र की मौत का मामला, SC के आदेश के बाद घटनास्थल पर सीन का रीक्रिएशन

साथ ही घटना में जो भी दोषी हो उनकी तुरंत गिरफ्तारी करते हुए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की सरकार से मांग की. इस दोरान मेघवाल महासभा के जनरल सेक्रेटरी बीएल भाटी, एचआर परमार,लक्ष्मण सिंह,सहित राजस्थान के विभिन्न इलाकों से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे.और पीड़ित परिवार के परिजनों को ढांढस बनाने के साथ मृतक बाबू पुजारी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details