करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन परिचय, वैक्सीनेशन की आवश्यकता और वैक्सीनेशन के लिए चयनित वर्ग एवं आवश्यक तैयारियों में जनप्रतिनिधियों की भूमिका को लेकर बात हुई. जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी से कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग की अपेक्षा जताई. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से वैक्सीन लगाने का काम सफल होगा.
सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि पहले चरण में वैक्सीनेशन की शुरूआत जल्द होगी. जिसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकृत किया जायेगा. उन्होनें कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ उपखण्ड स्तर पर भी बैठकों का आयोजन किया गया है. साथ ही वैक्सीनेशन में सहयोग की अपेक्षा जताई है. उन्होंने प्रतिभागियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान एएफआई केस प्रबंधन में विभाग का सहयोग करें. वैक्सीन पर भ्रामक प्रचार रोक कर प्रबंधन में सहयोग करें.