करौली. शहर के मंडरायल पंचायत समिति मे गुरुवार को पंचायत चुनाव 2020 की तैयारियां को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा की पंचायत चुनावों में किसी भी प्रकार लापरवाही बरती गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में सूचना के बाद भी बिजली विभाग के जेईएन के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए निलंबन की कार्रवाई भी की गई.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मोहनलाल यादव ने बैठक में कहा कि रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी ब्लाक में मतदान केन्द्रों का संयुक्त रूप से निरीक्षण करें. साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के साथ जिला स्तर से प्राप्त पत्रों और परिपत्रों का अवलोकन कर निस्तारण करें.
उन्होंने चुनाव संबंधित बैठक में अनुपस्थित रहने एवं चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मण्डरायल के कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीना को तुरंत निलम्बित किया. साथ ही अभियंता का मुख्यालय उपखण्ड अधिकारी सपोटरा कार्यालय में रखा गया है. उन्होंने बैठक में प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर रूट चार्ट के अनुसार निरीक्षण करने, लोगों को आदर्श आचार संहिता की पालना के बारे समझाने और कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की जानकारी देने के लिए कहा. उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.