राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंजर भूमि एवं चारागाह भूमि को लेकर हुई बैठक... - rajasthan

जिला प्रमुख ने चारागाह विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि चारागाह भूमियों का विकास कर उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए. जिला कलेक्टर ने ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर चारागाह विकास समितियों का गठन कर प्रत्येक 2 माह में बैठक आयोजित करने चारागाह जमीनों को चिन्हित कर उनका सीमा ज्ञान कराने के निर्देश दिए.

चारागाह भूमि को लेकर हुई बैठक.

By

Published : Jul 26, 2019, 9:49 PM IST

करौली.बंजर भूमि एवं चारागाह समिति की बैठक शुक्रवार को करौली के राजीव गांधी जन सुविधा केन्द्र में जिला प्रमुख अभय कुमार मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जिले की चारागाह भूमि को सुरक्षित कर चिन्हित कर भूमि का सीमाज्ञान कराकर राज्य सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित बजट में इस जमीन में वृक्षारोपण और घास लगाया जाने पर चर्चा की गई. जिससे एक ओर पशुओं को चारा मिले तो दूसरी ओर यह जमीन अतिक्रमण मुक्त से निजात मिल सके.

चारागाह भूमि को लेकर हुई बैठक

बैठक में जिला प्रमुख ने चारागाह विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि चारागाह भूमियों का विकास कर उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए. जिला कलेक्टर ने ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर चारागाह विकास समितियों का गठन कर प्रत्येक 2 माह में बैठक आयोजित करने चारागाह जमीनों को चिन्हित कर उनका सीमा ज्ञान कराने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वयता के साथ चारागाह एवं बंजर भूमि में पौधारोपण कर एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण करेंगें तो लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलने पर निश्चित ही ग्रामवासी शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य रहेंगे.

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवरत्न कोली ने मनरेगाा के माध्यम से चारागाह विकास सहित सरकार के निर्देशों के बारे में सभी को विस्तार से अवगत कराया. जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया,एडीएम सुरेश कुमार जिला परिषद सीईओ नवरत्न कोली सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं चारागाह विकास समिति के अध्यक्ष सदस्य,जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details