करौली. जिले के नांदौती उपखंड मे शनिवार को पंचायत चुनाव 2020 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जहां बैठक में निर्वाचन अधिकारी ने मौजूद अधिकारियों से पंचायत चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को चुनाव से पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल यादव ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की नांदौती उपखण्ड में द्वितीय चरण में पंचायत चुनाव होंगे. उससे पहले अधिकारी सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें. उन्होंने बैठक में प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर रूट चार्ट के अनुसार निरीक्षण करने और लोगों को आदर्श आचार संहिता की पालना के बारे समझाने और कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की जानकारी देने के लिए कहा.
उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने एसडीएम को संभावित उपद्रव पैदा करने वाले व्यक्तिओं को पाबंद करने, चुनाव प्रक्रिया के दौरान विद्यालयों को खुला रखने, मतदान केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने, सिंबल आवंटन में चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करने के निर्देश भी दिए.