करौली.कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र की दर्जनों गर्भवती महिलाएं एवं प्रसूताएं अपने नवजात बच्चों को लेकर टीकाकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थित टीकाकरण केंद्र पर गुरुवार को आई. सुबह 10:30 बजे तक टीकाकरण केंद्र का ताला नहीं खुला तो उन्होंने अस्पताल परिसर में घूम रहे चिकित्सा कर्मियों से इस बारे में जानकारी मांगी तो किसी भी कर्मचारी ने उन्हें संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया. इसके बाद टीकाकरण के लिए आई महिलाओं ने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. मोहन लाल मीणा से मुलाकात कर टीकाकरण के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में टीकाकरण के लिए स्टाफ नहीं है, इसलिए टीकाकरण नहीं किया जा सकता है.
चिकित्सालय प्रभारी के इस जवाब को सुनकर टीकाकरण के लिए आई महिलाएं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवीसहाय मीणा के पास गईं और इस संबंध में उनसे वार्ता की तो उन्होंने कहा कि चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी चिकित्सालय प्रभारी की है आप उनके पास जाएं. इसमें वह कुछ नहीं कर सकते. इस तरह लगभग 1 घंटे तक चिकित्सालय प्रभारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीकाकरण के लिए आई महिलाओं को इधर से उधर टालते रहे. आखिर में लगभग 2 घंटे तक इधर उधर भटकने के बाद भी जब टीकाकरण होने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दी तो टीकाकरण के लिए आई महिलाएं निराश होकर वापस लौट गईं.