राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में चिकित्सा विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - करौली में कोविड-19

करौली में शनिवार को चिकित्सा विभाग का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. कर्मचारी जिस जगह पर कार्य करता था, उस जगह को सील कर दिया गया है. इस नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 37 पर पहुंच गया है.

Karauli News, करौली में कोविड-19
करौली में चिकित्सा विभाग का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 13, 2020, 8:21 PM IST

करौली. जिले में शनिवार को चिकित्सा विभाग का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. चिकित्सा विभाग के कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. उसके संपर्क में आए लोग चिंतित है. वहीं, कर्मचारी जिस जगह पर कार्य करता था, उस जगह को सील कर दिया गया है.

करौली में चिकित्सा विभाग का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव

चिकित्सा विभाग के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग के डॉक्टर आशीष शुक्ला के नेतृत्व में मेल नर्स गोपाल लाल शर्मा सहित टीम के अन्य सदस्य उसके घर पहुंचे. परिजनों की स्क्रीनिंग की कई और सैंपल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. वहीं, जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने आमजन की सुरक्षा की मद्देनजर शहर में जीरो मोटेबिलिटी निषेधाज्ञा का आदेश जारी किया है.

पढ़ें:Corona Effect : वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा रद्द, देवस्थान विभाग ने नहीं निकाले आवेदन

सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि शनिवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक करौली शहर निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. वो कैलादेवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है. उसका सैंपल बीते दिनों जांच के लिए भेजा गया था. वहीं, उसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद उसे इलाज के लिए कोरोना उपचार केंद्र भेज दिया गया है. साथ ही उसके कांटेक्ट में आए करीब 30 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. अन्य लोगों की हिस्ट्री जुटाई जा रही है.

सीएमएचओ ने कहा कि कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैलादेवी को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. वहां के मरीजों के लिए स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं अटल सेवा केंद्र पर संचालित रहेगी. बता दें कि जिले में एक नया कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. इनमें 3 फीमेल कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. 16 लोग रिकवर हो चुके है और 18 लोगों का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details