करौली.पूरे जिले में प्रत्येक गुरुवार को आयोजित होने वाली मातृ-शिशु टीकाकरण एवं पोषण सेवाओं का आयोजन हुआ. अधिकारियों की ओर से निरीक्षण कर गुणवत्ता प्रदानता के लिए ओडीके एप के माध्यम से माॅनिटरिंग की गई. सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, कतार प्रबंधन एवं लाभार्थियों को मोबाइल से सूचना कर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन किया गया.
जिसमें ड्यू लिस्ट अनुसार बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण एवं पोषण सेवाए उपलब्ध करवाई गई. जिनकी जिलास्तर सहित ब्लाॅक स्तर से बीसीएमओ, बीपीएम, एलएचवी, बीएचएस, पीएचएस ने ओडीके एप के माध्यम से माॅनिटरिंग की.
कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन में दी जाएंगी सुविधाएं...
कोविड-19 संक्रमित मरीज को होम आईसोलेशन के दौरान चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि सरकार से प्राप्त आदेशानुसार कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर मरीज को होम आइसोलेट कर उपचार किया जाएगा. संक्रमित की स्वास्थ्यकर्मी द्वारा नियमित देखरेख के साथ मेडिकल किट, 10 मास्क, पल्स ओक्सोमीटर, बुकलेट एवं 3 प्रकार की टेबलेट (पैरासेटामोल, विटामिन सी, जिंक) प्रदान की जाएंगी.
पढ़ें-करौलीः कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनाएंगे भाजपा का बोर्ड- किरोड़ी लाल मीणा
उन्होंने बताया कि पल्स ओक्सोमीटर देते समय संबंधित व्यक्ति की मूल आईडी ली जाएगी, जिसे पल्स ओक्सोमीटर वापिस लेते समय लौटा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति और परिजन बुकलेट में दी गई गाइडलाइन का पालन करें. संक्रमण की रोकथाम के लिए संक्रमित के साथ बाहरी लोग दूर रहें और निश्चित अंतराल पर हाथों की धुलाई करें और मास्क का उपयोग करें.