करौली. जिलेभर में गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ- शिशु टीकाकरण एवं पोषण सत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित सत्रों का अधिकारियों ने निरीक्षण कर गुणवत्ता प्रदानता की ओडीके एप के माध्यम से मॉनिटरिंग की. सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, कतार प्रबंधन और लाभार्थियों को मोबाईल से सूचना कर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन गुरूवार को किया. जिसमें ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण और पोषण सेवाऐं उपलब्ध करवाई गई.
करौली: एमसीएचएन सत्र का आयोजन, ओडीके एप के माध्यम से अधिकारियों ने किया निरीक्षण - एमसीएचएन सत्र का आयोजन
करौली में गुरुवार को मातृ- शिशु टीकाकरण एवं पोषण सेवा कार्यक्रम सत्र का आयोजन हुआ. जिसका अधिकारियों ने निरीक्षण कर गुणवत्ता जांची. इसी के साथ ओडीके एप के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई.
यह भी पढ़े:राजस्थान : जलदाय मंत्री के गृह क्षेत्र में पानी की समस्या, ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
जिनकी जिला स्तर सहित ब्लॉक स्तर से बीसीएमओ, बीपीएम, एलएचवी, बीएचएस, पीएचएस ने ओडीके एप के माध्यम से मॉनीटरिंग की.यहां पर हुये निरिक्षण के बाद सीएमएचओ ने बताया कि जिलास्तर से आरसीएचओ, डिप्टी सीएमएचओ और डीएसी विश्वेन्द्र शर्मा ने हिंडौन ब्लॉक के एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण किया.डीपीएम आशुतोष पांडेय और डीएनओ रूपसिंह धाकड़ ने करौली ब्लॉक में चैनपुर बर्रिया, गेरई, काशीपुरा, सैमरदा पर निरीक्षण कर एएनएम को ओडीके एप पर सत्र शुरू और पूर्णता की प्रक्रिया बताई और आरसीएच रजिस्टर देखकर सूचना इंद्राज की अपेक्षा जताई.