करौली.शहर में हिंदूवादी संगठनों की ओर से गुरुवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया. लोगों ने रैली निकालकर नागरिकता संशोधन एक्ट का समर्थन किया. संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम अभिनंदन पत्र सौंप नागरिक संशोधन एक्ट का समर्थन करते हुए एनआरसी को जल्द ही पूरे देश में लागू करने की मांग की.
बता दें कि हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने पुरानी कलेक्ट्रेट चौराहे से जिला कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकाली. इस दौरान लोगों ने भारत माता और वंदे मातरम के जमकर नारे भी लगाए. इस रैली में कानून व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. जहां एक ओर देश में लोग CAA और NRC का विरोध कर रहे है. वहीं, दूसरी ओर समर्थन में निकाली गई ये रैली काफी शांतिपूर्वक रही है.