करौली. जिले के सपोटरा थाना इलाके में एक 27 वर्षीय विवाहिता का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने थाने में दर्ज करवाई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि एक 27 वर्षीय विवाहिता ने गुरुवार को अपने पति के साथ थाने पहुंचकर एक शख्स के खिलाफ अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया है कि 29 जुलाई को अपने मकान पर थी, तभी घर पर अकेला देख कर आरोपी मकान के अंदर घुस गया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को उसने अंजाम दिया.