करौली. जिले के बाल घाट थाना इलाके में शनिवार शाम एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर हिंडौन राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां रविवार को शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृतका के परिजनों की ओर से ससुराल जनों पर दहेज की खातिर विवाहिता को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बालघाट थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालघाट थाना क्षेत्र के घाटरा शेरपुर गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस उसे हिण्डौन के राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंची. जहां पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल जनों पर दहेज के प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है.