राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित का लगाया आरोप - दहेज से परेशान महिला ने की आत्महत्या

करौली के बालघाट थाना इलाके में शनिवार शाम एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर हिंडौन राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां रविवार को शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, Married woman commits suicide by hanging
विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Jun 6, 2021, 2:28 PM IST

करौली. जिले के बाल घाट थाना इलाके में शनिवार शाम एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर हिंडौन राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां रविवार को शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृतका के परिजनों की ओर से ससुराल जनों पर दहेज की खातिर विवाहिता को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

बालघाट थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालघाट थाना क्षेत्र के घाटरा शेरपुर गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस उसे हिण्डौन के राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंची. जहां पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल जनों पर दहेज के प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया है.

मृतका विवाहिता घाटरा शेरपुर निवासी अनीता (26) पत्नी वेदराम उर्फ मलखान गुर्जर है। पुलिस के अनुसार अनीता ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को पता चला तो उन्होंने शव को नीचे उतार कर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके बाद शव को लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंची. जहां मेडिकल बोर्ड की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें-Fuel Price : पेट्रोल में 28 पैसे और डीजल में 31 पैसे की बढ़ोतरी, जून के 6 दिनों में 3 बार बढ़ी कीमत

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पति समेत अन्य ससुरालजनों पर दहेज के लिए अनीता को मारपीट करने का आरोप लगाया. वहीं मामले में नयागांव निवासी मृतका के भाई अजय गुर्जर की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details