राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में सादगी से संपन्न हुआ विवाह, सोशल डिस्टेंस रखते हुए निभाई गई रस्में - लॉकडाउन का प्रभाव

लॉकडाउन में जहां पूरा देश थमा हुआ सा है. वहीं करौली में बड़े ही सादगी से एक शादी सम्पन्न हुई. इस शादी में दूल्हा और दूल्हन की तरफ से परिजनों को मिलाकर केवल 10 लोग शामिल हुए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए दुल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए.

karauli news, rajasthan latest news, राजस्थान की खबर, करौली न्यूज इन हिंदी
सादगी से विवाह के बंधन में बंधा ये जोड़ा

By

Published : May 5, 2020, 10:32 AM IST

Updated : May 5, 2020, 11:18 AM IST

करौली.देशभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन 3.0 लागू है. इसी लॉकडाउन के बीच मंडरायल पंचायत समिति की प्रधान मौसम बाई के गोमती कॉलोनी स्थित घर पर एक शादी हुई. इस शादी में बड़े ही सादगी से किया गया.

सादगी से विवाह के बंधन में बंधा ये जोड़ा

शादी में दूल्हा-दुल्हन सहित परिजनों ने भी सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन किया. वहीं दूल्हा और दुल्हन ने मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कर वैवाहिक रस्मों को पूरा किया.

दरअसल, करौली निवासी राजकुमार मीणा और धौलपुर के बाड़ी कस्बे की निवासी वर्षा की शादी 4 मई को होना पहले से ही तय थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से समस्त सेवाओं के साथ-साथ आवागमन के साधन भी बंद हो गए. ऐसे में शादी समारोह में चीजों की व्यवस्था करना एक चुनौती थी. एक बार तो उन्होंने सोचा कि शादी की तारीख आगे बढ़ा दी जाए. लेकिन दूल्हे के पिता की तबीयत ठीक ना होने की वजह से शादी टाली नहीं जा सकी.

पूजा विधि पूरा करते दुल्हा-दुल्हन

यह भी पढे़ं-केकड़ी में सादगी से विवाह बंधन में बंधा ये जोड़ा

दूल्हा राजकुमार और दुल्हन वर्षा ने बताया कि लॉकडाउन में सिम्पल और सादगी पूर्ण शादी करके बहुत अच्छा लगा. ऐसी शादी से फिजूल खर्चों में बचत होती है.

खाद्य मंत्री और कलेक्टर का परिजनों ने जताया आभार

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता नागरिकता मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने दूल्हे के पिता किशोर लाल मीणा को सांगानेर जयपुर से करौली आने की स्वीकृति प्रशासन से दिलाई. वहीं जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव और एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार ने विवाह स्थल का जायजा लेकर विवाह की अनुमति दी. इस पर परिजनों सहित दूल्हा-दुल्हन ने सभी का आभार जताया.

Last Updated : May 5, 2020, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details