करौली.देशभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन 3.0 लागू है. इसी लॉकडाउन के बीच मंडरायल पंचायत समिति की प्रधान मौसम बाई के गोमती कॉलोनी स्थित घर पर एक शादी हुई. इस शादी में बड़े ही सादगी से किया गया.
शादी में दूल्हा-दुल्हन सहित परिजनों ने भी सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन किया. वहीं दूल्हा और दुल्हन ने मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कर वैवाहिक रस्मों को पूरा किया.
दरअसल, करौली निवासी राजकुमार मीणा और धौलपुर के बाड़ी कस्बे की निवासी वर्षा की शादी 4 मई को होना पहले से ही तय थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से समस्त सेवाओं के साथ-साथ आवागमन के साधन भी बंद हो गए. ऐसे में शादी समारोह में चीजों की व्यवस्था करना एक चुनौती थी. एक बार तो उन्होंने सोचा कि शादी की तारीख आगे बढ़ा दी जाए. लेकिन दूल्हे के पिता की तबीयत ठीक ना होने की वजह से शादी टाली नहीं जा सकी.