करौली.जिले में कोरोना का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रशासन द्वारा कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए बजार खुलने का समय निर्धारित किया गया था. जिसके बाद रविवार को प्रशासन ने निर्धारित समय को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. जिले में अब पूर्व की भांति बाजार सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि कोरोना महामारी से आमजन के बचाव के लिए और कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को रोकने के लिए बाजारों को प्रातः 7 से दोपहर 2 बजे तक खुलने का समय पूर्व में निर्धारित किया जा चुका है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से आमजन के बचाव के लिए बाजारों के खुलने का उक्त समय 31 अगस्त तक जारी रहेगा.