राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: करौली में पुलिस ने बंद करवाए बाजार, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

विश्व भर में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए राजस्थान सरकार ने निर्देश दिए. जिसके तहत पुलिस प्रशासन सार्वजनिक स्थानों सहित बाजारों में भीड़ नहीं होने देने को लेकर जिले के बाजारों को बंद करवाया जा रहा है. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

karauli news, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, कोरोना के कारण बाजार बंद
करौली में पुलिस ने बंद करवाए बाजार

By

Published : Mar 21, 2020, 12:47 PM IST

करौली. विश्व भर में कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है. बता दें कि भारत में अब तक कोरोना के 258 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार और राजस्थान सरकार की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं.

करौली में पुलिस ने बंद करवाए बाजार

बता दें कि सरकार की एडवाइजरी की पालना में प्रशासन ने आमजन से अपील की है. जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों सहित बाजारों में भीड़ नहीं होने देने को लेकर जिले के बाजारों को बंद करवाया जा रहा है. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

करौली शहर सहित सपोटरा, मंडरायल, हिण्डौन, टोडाभीम, नादौती, महावीरजी आदि जगहों पर लोगों के बीच जाकर प्रशासन के अधिकारी आमजन से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. लोगों को समझाया जा रहा कि कोरोना वायरस महामारी एक संक्रमण है, जो आपस में एक दूसरे से संपर्क में आने से फैलती है.

ये भी पढ़ें:कोरोना: पुणे में एक और पॉजिटिव केस, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 141

सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि सरकार के आदेशों की पालना की जा रही हैं. लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बाजारों में भीड़ एकत्रित नहीं होने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. लोगों से बार-बार हाथों को धोने, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आने, सेनेटरी मास्क का उपयोग करने, भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने और अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details