करौली.सचिन पायलट गुट के टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीना ने करौली एसपी मृदुल कच्छावा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. एक ओर एसपी के समर्थन में सर्व समाज के लोग सड़क पर उतर आए हैं. वहीं बुधवार को टोडाभीम उपखंड मुख्यालय पर विधायक पृथ्वीराज मीणा के समर्थकों ने 2 घंटे तक बाजार बंद रखा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
सचिन पायलट गुट के टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीना ने करौली एसपी मृदुल कच्छावा को लेकर सीएम को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने एसपी पर बजरी खनन करवाने, सभी थानों से मासिक बंधी लेने सहित भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाया था. इस मामले में दो गुट बन गए हैं. विधायक पृथ्वीराज मीना के समर्थकों और कस्बे के लोगों ने 2 घंटे तक बाजार को बंद रखकर अपना आक्रोश जाहिर किया. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने करौली एसपी का तबादला करने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र टोडाभीम और नादौती में बढ़ती हुई अपराधिक गतिविधियों और दोनों क्षेत्रों में हो रही चोरी लूटपाट की घटनाओं की शिकायत आमजन ने विधायक पृथ्वीराज मीणा से की थी. नादौती क्षेत्र में आमजन ने व्यथित होकर अपराधियों से संबंध रखने वाले हेड कांस्टेबल हेतराम गुर्जर को हटाने की शिकायत की. जिसके बाद विधायक के कारण हेतराम गुर्जर का स्तानांतरण करवाया गया.
यह भी पढ़ें.पायलट गुट के विधायक ने करौली SP पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम को लिखा पत्र
आमजन का कहना है कि उक्त हेड कांस्टेबल अवैध वसूली और अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था लेकिन कुछ समय बाद थानाधिकारी वीरसिंह गुर्जर और पुलिस अधीक्षक की ओर से वापस से हेड कांस्टेबल की नियुक्ति थाना क्षेत्र नादौती में कर दी गई. जिसके उपरांत उक्त हेड कांस्टेबल ने नादौती क्षेत्र में ग्रामीण महिला से छेड़छाड़ की. जिसकी शिकायत वापस से ग्रामीणों ने विधायक पृथ्वीराज से की. ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल हेतराम गुर्जर थानाधिकारी और एसपी से मिलीभगत कर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया. इस संदर्भ में विधायक पृथ्वीराज मीणा की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उक्त प्रकरण में एसपी करौली को हटाकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की.