राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बाजार बंद

करौली में बुधवार को सीएए के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार सीएए जैसे कानून को लागू कर देश को धार्मिक आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं.

By

Published : Jan 29, 2020, 11:24 PM IST

करौली न्यूज, Karauli Police News
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बाजार बंद

हिण्डौन सिटी (करौली).जिले में बिजली खां के चौक के आसपास बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाजार में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे.

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बाजार बंद

मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि सीएए के विरोध में बुधवार को मुस्लिम समाज के सभी व्यापरियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर इसका विरोध किया है. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार सीएए जैसे कानून को लागू कर देश को धार्मिक आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं. साथ ही लोगों ने कहा कि स्वार्थ की राजनीति के लिए देश का माहौल खराब करने का भी प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि सरकार इस कानून को वापस ले.

कलेक्टर और एसपी ने की डीएसपी कार्यालय परिसर में जनसुनवाई

कलेक्टर और एसपी ने की डीएसपी कार्यालय परिसर में जनसुनवाई

जिले में बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव और एसपी अनिल कुमार ने डीएसपी कार्यालय में जनसुनवाई की. इस दौरान महताबपुरा क्षेत्र के लोगों ने अवैध बूचड़खाने की कलेक्टर को शिकायत की. इस पर कलेक्टर ने नगरपरिषद को निर्देश दिए कि 2 दिन में अवैध बूचड़खाने को बंद कर रिपोर्ट सौंपे. जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने मंडावरा रोड की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाकर रास्ते की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही झारेडा रोड से गत दिनों अतिक्रमण हटाने के मामले में भी कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए.

पढ़ें- अजमेर में सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन, कानून को बताया मुस्लिम विरोधी

जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने सीवरेज कार्य से कॉलोनियों में खराब पड़े रास्तों को ठीक कराने, पेयजल लाइनों के लीकेज को ठीक कराने, बनकी रोड पर जलभराव की समस्या का 7 दिन में समाधान करने, कटकड गांव के स्कूल के पीछे चारागाह की जमीन से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. वार्ड संख्या 15 में रास्तों की हालत खराब होने पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने नगर परिषद को आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही झारेडा गांव के खराब रास्तों को भी ठीक कराने, चौपड सर्किल पर दुकानों के बाहर खड़ी रहने वाली गाड़ियों को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details