करौली.हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में करौली शहर में निकाली जा रही रैली पर ताबे की टोरी हटवारा बाजार में कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया जिसके बाद जमकर बवाल (Karauli Uproar Case) और आगजनी हुई. घटना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला स्थिति पर काबू पाने के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा है. ऐसे में क्षेत्र की सड़कों पर सन्नाटा (silence on the streets after Karauli Uproar) पसरा है और बाजार बंद हैं जिससे लोग परेशान (people facing problem due tt curfew in karauli) हैं.
शहर में हालात तनावपूर्ण होने के कारण अभी तक पुलिस बल तैनात है. बाजार खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. रविवार को भी शहर में पुलिस बल गश्त करता रहा. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया. लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. पुलिस ने उपद्रव फैलाने वाले 30 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. आज ईटीवी भारत ने ताबे की टोरी हटवारा बाजार पर जाकर मौके की वास्तविक स्थित जानने की कोशिश की. वहीं नेटबंदी भी सोमवार तक के लिए बढ़ा दी गई है.
पढ़ें.करौली में हिंदू नव वर्ष पर निकाली जा रही रैली पर पथराव-आगजनी, 42 घायल...लगाया कर्फ्यू...इंटरनेट बंद
बाजार में दुकानें रहीं बंद, पुलिस बल तैनात
इस दौरान देखा गया कि शनिवार को बवाल के बाद से ताबे की टोरी हटवारा बाजार पूरी तरह से बंद है. कहीं छोटी-मोटी दुकान भी नहीं खुली है. इलाके में भारी पुलिस बल आसपास के सभी इलाकों में तैनात किया गया है. किसी को भी घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. क्षेत्र में लोगों से पुलिस घरों में ही रहने की अपील भी लगातार कर रही है.
घरों में कैद लोग, जरूरत की चीजें भी नहीं मिल पाने से परेशानी
क्षेत्र में कर्फ्यू की वजह से बाजार भी पूरी तरह से बंद हैं. दुकानें बंद होने से लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. दूध और अन्य एमरजेंसी की चीजें भी उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कर्फ्यू कब तक रहेगा फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
शाम को फिर एक दुकान में लगाई आग
शनिवार से चल रहा बवाल अभी शांत नहीं हुआ है. रविवार को पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू और पुलिस बल के गश्त के बाद भी अराजक तत्वों ने आगजनी कर दी. जिले के मासलपुर चुंगी के पास एक और दुकान में अराजक तत्वों ने आग लगा दी. जानकारी के मुबाबिक पेंट की एक दुकान में शाम को कुछ अराजकतत्व आग लगाकर भाग गए. जानकारी पर दो दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया. कई आला अफसर भी पहुंचे और मौके का जायजा लिया. इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पढ़ें.करौली हिंसा को लेकर सीएम ने दिए जांच के निर्देश, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील...हिरासत में 30
शांति समिति की बैठक की
इस दौरान जिले में तनाव को लेकर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत से बताया कि रैली के दौरान उपजे विवाद में 30 लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शाम को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें दोनों पक्षों के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे. इस दौरान इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई. बैठक नेटबंदी सोमवार रात 12 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया.
दुकानें बंद, पुलिस बल तैनात दैनिक जरूरत की चीजों की सप्लाई सोमवार से
रविवार शाम को शासन-प्रशासन की हुई बैठक में दूध आदि जैसी रोजमर्रा की जरूरी चीजों की सप्लाई सोमवार से शूरू करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को प्रवेश पत्र दिखाकर परीक्षा देने जाने के लिए छूट दी जाएगी. इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारियों को भी अपना आईकार्ड दिखाने के बाद काम पर जाने के लिए अनुमति दी जाएगी. करौली कलेक्टर शेखावत ने शहर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ फर्जी वीडियो और खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
पढ़ें. करौली हिंसा मामले में बीजेपी ने गठित की कमेटी, जांच कर सौपेगी प्रदेशाध्यक्ष को रिपोर्ट
करीब 6 पुलिसकर्मी हुए घायल
शनिवार शाम को हुए पथराव में तकरीबन 6 पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की बात सामने आई है. एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. हालांकि किसी के हताहत होना की बात सामने नहीं आई है. इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं. इलाके में आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है.