करौली. जिले की गोमती कॉलोनी निवासी मार्बल व्यवसायी की कोटा जिले में चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी, जिससे करौली में कोहराम मच गया. मनीष शर्मा पुत्र गिर्राज शर्मा की हत्या की गई. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मनीष अपने भाई के साथ कोटा में मार्बल का काम करता था. रविवार शाम के समय उसका अपने पार्टनर से विवाद हो गया.
आरोप है कि विवाद के दौरान चाकुओं से गोद कर मनीष की हत्या कर दी. शाम के 5 बजे परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो कोहराम मच गया. लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार मनीष चार बालक-बालिकाओं का पिता है. उसका परिवार करौली में रहता है, लेकिन घटना से चार दिन पहले ही परिवार को कोटा घुमाने के लिए लेकर गया था.