राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला मौकापरस्त इंसान हैं : ममता भूपेश - कांग्रेस

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भूपेश ने कहा है कि बैंसला पहले से बीजेपी को समर्थन दे रहे थे.

भूपेश महिला, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री

By

Published : Apr 16, 2019, 8:22 PM IST

दौसा.महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि बैंसला मौकपरस्त हैं. वे पहले से ही बीजेपी को समर्थन कर रहे थे.

ममता भूपेश ने कर्नल किरोड़ी सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, मंगलवार को लोकसभा सीट दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा ने जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. वे सविता को स्वयं अपनी कार पर बैठा कर जिला निर्वाचन कार्यालय ले गईं.

दरअसल, कांग्रेस आलाकमान ने ममता भूपेश को लोकसभा चुनाव के लिए पहले से ही सविता मीणा का सारथी बना कर कांग्रेस प्रभारी के रूप में भेजा है. जिसके चलते ममता भूपेश अधिकांश मौके पर सविता मीणा की कार खुद चलाती हुई नजर आती हैं. मंगलवार को दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सविता के नामांकन के दौरान ममता भूपेश ने मीडिया चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बीजेपी में शामिल होने पर टिप्पणी की. भूपेश ने कहा कि बैंसला मौकापरस्त इंसान है. वे पहले से ही अंदर खाने सांठगांठ करने में लगे रहते थे. इससे पहले भी बैंसला भाजपा से चुनाव लड़ चुके हैं.

वहीं ममता भूपेश ने दावा कि किया कि दौसा लोकसभा सीट कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने में कांग्रेस की प्रदेश सरकार से जनता को जो बदलाव देखने को मिला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय योजना मास्टर स्टॉक है. जिसको लेकर हम आम जनता में जा रहे हैं. इससे पार्टी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

दूसरी ओर लोकसभा चुनाव को लेकर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता स्टार प्रचारक है. कांग्रेस ने क्षेत्र की जनता के लिए पिछले कार्य काल में पानी की समस्या के समाधान पर कार्य किया था. वहीं बीजेपी सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी. कांगेस ने वादा किया है कि अगले चुनाव से पहले पहले हर गांव तक ईसरदा का पानी पहुंचा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details