राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : ममता भूपेश और भजन लाल ने गिनाईं गहलोत सरकार की उपलब्धियां...सुनिये - राजस्थान के मंत्री भजन लाल

गहलोत सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री और गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री करौली के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्रियों ने अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही पत्रकारों से रूबरू होते हुए सरकार द्वारा 2 साल में किए गए कार्यों के बारे में बखान किया.

rajasthan minister mamta bhupesh, minister visited in karauli
गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर करौली दौरा किए ममता भूपेश और भजन लाल

By

Published : Dec 22, 2020, 8:36 PM IST

करौली.गहलोत सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भुपेश और गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री भजनलाल जाटव करौली के दौरे पर रहे. इस दोरान मंत्रियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही पत्रकारों से रूबरू होते हुए सरकार द्वारा 2 साल में किए गए कार्यों के बारे में बखान किया. वहीं भाजपा पर भी जुबानी हमला किया. इस दौरान मंत्रियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया.

गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर करौली दौरा किए ममता भूपेश और भजन लाल

मंत्रियों ने जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा 2 वर्ष के दौरान जिले में कराये गए विकास कार्याें की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी अपने कार्यों के प्रति चुस्त और दुरुस्त रहते हुए निर्माण कार्याें का नियमित निरीक्षण करे, तभी विकास कार्य और गति पकडे़ेंगे. मंत्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनता के प्रति जो जनघोषणा पत्र में वादे किए गए हैं, उनमें से 55 प्रतिशत सरकारी दस्तावेज मानते हुए पूर्ण किए गए हैं. घोषणा पत्र के आधार पर ही गांव-गांव एवं धरातल पर जाकर विकास कार्य करें, जिससे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जा सके.

मंत्रियों ने कहा कि मनरेगा के तहत पूरा काम पूरी मजदूरी गांव के तहत गावं में ही लोगों को रोजगार मिले और हर व्यक्ति को काम के अनुसार दाम मिले, यह सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए एक निगरानी टीम बनाकर उसकी जिम्मेदारी तय की जाए. मंत्रियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के बारे में जिला कलेक्टर को अलग से बैठक आयोजित कर कार्याें की वास्तविक जांच करने एवं जिन-जिन क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे हैं, चाहे वे पीडब्लूडी के हो या अन्य विभागों से संबंधित हो, उसकी सुची विधायक को देने एवं विकास कार्याें के निरीक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्र के विधायक को सूचना देने के प्रति निर्देशित किया गया है. इस दौरान मंत्रियों ने अन्य विभागों की फलैग्शिप योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की.

इलाज के प्रति लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त...

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि इलाज के लिए जो महिला हॉस्पीटल में आती है, उन्हें कोविड के नाम पर जयपुर रेफर कर दिया जाता है. इस कारण चिकित्सालय में ओपीडी घट रही है. डॉक्टर कोविड का बहाना नहीं बनाए यह सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा संबंधित चिकित्सक के विरूद्ध कार्रवाई की जाए. मंत्री ने कहा कि महिलाएं जब डिलीवरी के लिए आती है, तो वे चिकित्सक उनके इलाज के प्रति सक्रिय रहें, आवश्यकता पड़ने पर ही रेफर करें. इस दौरान मत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार के 2 साल की उपलब्धियों का बखान करते हुए केन्द्र सरकार पर जमकर कटाक्ष किया.

यह भी पढ़ें-Exclusive : नए साल में परिवहन विभाग की कार्यशैली में होंगे कई बदलाव...घर बैठे मिलेगा लाइसेंस : रवि जैन

मंत्रियों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में वित्तीय प्रबंधन ढंग से नहीं होने के बाबजूद भी सरकार ने विशेष कार्य किए. इसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. फिर भी केन्द्र सरकार राजस्थान सरकार के हिस्से की राशि होने के बाबजूद भी नहीं दे रही है. सरकार के टैक्स जीएसटी काफी पैसा नहीं दे रही है. इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कुशल प्रबंधन से राजस्थान की जनता को परेशान नहीं होने दिया है. बैठक में करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़, हिण्डौन विधायक और पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव, नगर परिषद करौली सभापति रशीदा खातून, जिले के प्रभारी सचिव अश्वनी भगत, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, सहित संबधित विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details