करौली.गहलोत सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भुपेश और गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री भजनलाल जाटव करौली के दौरे पर रहे. इस दोरान मंत्रियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही पत्रकारों से रूबरू होते हुए सरकार द्वारा 2 साल में किए गए कार्यों के बारे में बखान किया. वहीं भाजपा पर भी जुबानी हमला किया. इस दौरान मंत्रियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया.
मंत्रियों ने जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा 2 वर्ष के दौरान जिले में कराये गए विकास कार्याें की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी अपने कार्यों के प्रति चुस्त और दुरुस्त रहते हुए निर्माण कार्याें का नियमित निरीक्षण करे, तभी विकास कार्य और गति पकडे़ेंगे. मंत्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनता के प्रति जो जनघोषणा पत्र में वादे किए गए हैं, उनमें से 55 प्रतिशत सरकारी दस्तावेज मानते हुए पूर्ण किए गए हैं. घोषणा पत्र के आधार पर ही गांव-गांव एवं धरातल पर जाकर विकास कार्य करें, जिससे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जा सके.
मंत्रियों ने कहा कि मनरेगा के तहत पूरा काम पूरी मजदूरी गांव के तहत गावं में ही लोगों को रोजगार मिले और हर व्यक्ति को काम के अनुसार दाम मिले, यह सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए एक निगरानी टीम बनाकर उसकी जिम्मेदारी तय की जाए. मंत्रियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के बारे में जिला कलेक्टर को अलग से बैठक आयोजित कर कार्याें की वास्तविक जांच करने एवं जिन-जिन क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे हैं, चाहे वे पीडब्लूडी के हो या अन्य विभागों से संबंधित हो, उसकी सुची विधायक को देने एवं विकास कार्याें के निरीक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्र के विधायक को सूचना देने के प्रति निर्देशित किया गया है. इस दौरान मंत्रियों ने अन्य विभागों की फलैग्शिप योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की.