हिंडौन सिटी. जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र में टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे के पास स्थित एक बेकरी शॉप में बीती रात भीषण आग गई. आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
सूचना पर उपसभापति लेखेंद्र चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता भी मौके पर पहुंचे. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक लाखों का सामान जलकर नष्ट हो चुका था. इस मामले में पीड़ित दुकानदार मनीष ने नई मंडी थाने में रिपोर्ट पेश की है.