करौली.जिले के मंडरायल इलाके में सोमवार को पुलिस और खनिज विभाग ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत पुलिस ने 2800 टन बजरी की खेप को जब्त किया है. वहीं, इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. मंडरायल थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि इलाके में कई दिनों से अवैध बजरी खनन के स्टॉक को लेकर सूचनाएं मिल रही थी.
सोमवार को सूचना पर पुलिस ने खनिज विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंडरायल इलाके के रांचौली, पांचौली, तुरसंगपुरा, नयागांव से अवैध बजरी के दस स्टॉक जब्त किए. थानाधिकारी ने बताया कि चंबल नदी से बजरी माफियाओं ने अवैध बजरी खनन के स्टॉक जमाकर टीले लगा रखे थे. उन्होंने बताया कि बजरी माफियाओं की ओर से बारिश से पहले चंबल नदी से अवैध बजरी की बड़ी खेप का स्टॉक कर बारिश के दिनों में बाजार में महंगे दामों में बेची जाती है.