राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: नाबालिग से गैंग रेप की घटना का मुख्य दूसरा आरोपी गिरफ्तार - करौली न्यूज

करौली के कैला देवी इलाके में मई महीने में नाबालिग बालिका के साथ गैंग रेप की घटना की वारदात को अंजाम देने के बाद सूखे कुएं में डालने के दूसरे मुख्य आरोपी को करौली पुलिस ने बुधवार को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इससे पूर्व मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने सहित एक नाबालिग को पूर्व में निरूद्ध किया जा चुका है, पुलिस आरोपी से पुछताछ में जुट गई है.

gang rape in karauli  karauli news  crime in karauli  नाबालिग से गैंग रेप  gang rape with minor  करौली न्यूज  नाबालिग से गैंग रेप
घटना का मुख्य दूसरा आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 9, 2021, 9:30 PM IST

करौली.कैला देवी इलाके में मई महीने में नाबालिग बालिका के साथ गैंग रेप की घटना की वारदात को अंजाम देने के बाद सूखे कुएं में डालने के दूसरे मुख्य आरोपी को करौली पुलिस ने बुधवार को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इससे पहले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने सहित एक नाबालिग को पूर्व में निरूद्ध किया जा चुका है. पुलिस आरोपी से पुछताछ में जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया, 22 मई को कैला देवी थाने इलाके के एक गांव में नाबालिग बालिका घर से जंगल में बकरियां चराने गई थी, जिसके साथ जंगल में ही मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ रिंकेश, रूप सिंह पुत्र रामकेश मीना निवासी धोरेरा थाना कैलादेवी और एक नाबालिग ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद बच्ची को कुएं में पटक कर भाग गए, जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए बुधवार को दूसरा मुख्य आरोपी रूप सिंह पुत्र रामकेश मीना को सांकडा के जंगलों से गिरफ्तार करने में सफलता की है. इससे पूर्व प्रकरण में मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ रिकेंश को 4 जून को गिरफ्तार कर लिया गया था. 1 जून को घटना में शामिल नाबालिग को ससेड़ी के जंगलों से निरूद्ध किया गया था.

यह भी पढ़ें:टोंक: रास्ता रोककर ट्रैक्टर चालक से लूट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की गंभीरता को लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र, कैला देवी डीएसपी महावीर सिंह, महिला थाना अधिकारी करौली और थानाधिकारी कैला देवी और साइबर सेल करौली को आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए. गठित टीम की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार धोरेरा, डाबरा, लेदिया, झाड़ोली, मंडरायल इलाका, मासलपुर के जंगलों और चंबल के बीहड़ों में दबिश दी गई. पुलिस टीम ने लगातार की काम्बिंग तथा आरोपी के छुपे होने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, जिससे आरोपी घबराकर अपने छुपने के स्थानों को बदलता रहा.

यह भी पढ़ें:जोधपुर: बासनी थाने से कुछ दूरी पर चल रहा था जुआ, वीडियो आने के बाद SP ने की कार्रवाई

आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए सांकडा के जंगलों में जाकर छुप गया. पुलिस को बुधवार को मुख्य दूसरे आरोपी के सांकड़ा के जंगलों में छुपे होने की सूचना मिली. इस पर जिला स्पेशल टीम और सपोटरा थानाधिकारी द्वारा सयुंक्त कार्रवाई करते हुए प्रकरण के दूसरे मुख्य आरोपी रूप सिंह मीना को सांकडा के जंगलों से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी में जिला स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह और कांस्टेबल नमोनारायण की अहम भूमिका रही है. टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details