राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special : करौली के सपोटरा कस्बे की मुख्य सड़क बनी नासूर, बारिश ने बढ़ाई और मुसीबत - Trouble due to rain in Karauli

करौली के सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण मुख्य सड़क बदहाल हो चुकी है. इस सड़क पर वाहन से जाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बारिश के बाद आमजन को भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. पढ़े पूरी खबर...

Road in Karauli deteriorated,  Trouble due to rain in Karauli
सपोटरा कस्बे की मुख्य सड़क बनी नासूर

By

Published : Aug 22, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 6:44 PM IST

करौली.जिले के सपोटरा उपखंड में मुख्य सड़क इतनी बदहाल हो चुकी हैं कि वहां पर वाहन से जाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे मे बारिश ने मुसीबत को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम किया है. इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है.

सपोटरा कस्बे की मुख्य सड़क बनी नासूर

उपखंड मुख्यालय पर पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण मुख्य सड़क मार्ग पर भरे दो-दो फीट पानी के जलभराव की समस्या कस्बे के लोगों के लिए वर्षों से नासूर बनी हुई है. सड़क में बने हुए गहरे गड्ढों के कारण पानी में होकर गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक आए दिन चोटिल हो रहे हैं. लोगों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के विपरीत हाथ पर हाथ धरे बैठा है.

सपोटरा कस्बे की सड़क

पढ़ें-जयपुर: सड़क पर भरा सीवर का पानी, नाराज लोगों ने फूंका विधायक का पुतला

दरअसल, सपोटरा कस्बे में पानी निकासी के लिए जो नालियां बनी हुई हैं, उस पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. नालियां जगह-जगह से अवरुद्ध हो गई है, जिसको लेकर लोगों की ओर से निरंतर विरोध प्रदर्शन और अधिकारियों को ज्ञापन के जरिए बताया गया. जलभराव की समस्या के निदान के लिए कुछ दिनों पहले प्रशासन के द्वारा कस्बे में बनी हुई नालियों की सफाई का कार्य प्रारंभ करवाया, लेकिन यह कार्य भी बीच में ही अधूरा रह गया.

सड़क का हाल बेहाल

जलभराव का मुख्य कारण

सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर वर्षों पहले काली सिंध बांध के निर्माण के समय सिंचाई विभाग ने पटरीनुमा नहर का निर्माण कार्य कराया था. लेकिन नहर के बीच में पहाड़ बाधा बन गया. इस कारण सिंचाई विभाग की ओर से बनाई गई नहर अनुपयोगी हो गई. इसके बाद नहरों को कस्बे के पानी निकासी के लिए उपयोग में लिया जाने लगा. इसकी सफाई और देखभाल का जिम्मा ग्राम पंचायत को दे दिया गया. लेकिन पंचायत प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

नालियां हुई विलुप्त

सपोटरा कस्बे के मुख्य बाजार में तहसील कार्यालय से सपोटरा मोड़ तक सड़क के दोनों ओर नालियां बनी हुई है. लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे नालियों में गंदगी जमा होने के कारण वह अवरुद्ध हो गया है.

नाले पर अतिक्रमण

क्या कहते हैं लोग...

ईटीवी भारत की टीम ने जब जलभराव की समस्याओं को लेकर कस्बे के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या पिछले कई वर्षों से बनी हुई है. उन्होंने कहा कि आए दिन प्रशासन के आला अधिकारी मुख्य सड़क पर भरे हुए पानी से होकर गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन जल निकासी के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है.

लोगों का कहना है कि सड़क पर जलभराव की समस्या को प्रदर्शन, विरोध और ज्ञापन के जरिए कई बार प्रशासन को अवगत भी करवाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. उनका कहना है कि प्रशासन पानी निकासी करवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करता, जिसके कारण लोगों को बाजार में आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

मुख्य सड़क पर जमा बारिश का पानी

क्या कहना है अधिकारियों को...

वहीं, मामले को लेकर ग्राम विकास सचिव रामखिलाड़ी मीना का कहना है कि नाले पर अतिक्रमण करने वाले प्रभावशाली लोगों के मकान मालिकों के नामों की सूची तैयार करवा ली गई है. शीघ्र ही विकास अधिकारी को सूची सौंप दी जाएगी. विकास अधिकारी बबली राम जाट का कहना है कि ग्राम सरपंच और ग्राम विकास सचिव से वार्ता कर जो भी समाधान होगा वह शीघ्र करवाया जाएगा.

Last Updated : Aug 27, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details