करौली.जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव जिले के महावीर जी धाम में कोरोना संकट के बीच सादगी के साथ मनाया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में सिर्फ मंदिर के पंडितों और पुजारियों की ओर से ही पूजा अर्चना अभिषेक कर भगवान महावीर से कोरोना महामारी से देश को छुटकारा दिलवाने की कामना की.
मंदिर के पंडित मुकेश शास्त्री ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते महावीर मेले का विशाल मेला स्थगित कर दिया गया था. मंदिर में महावीर जयंती के अवसर पर मंदिर के पंडित और पुजारियों की ओर से सादगी के साथ विशेष पूजा अर्चना कर महावीर जयंती को मनाया गया. पंडित मुकेश शास्त्री ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव सभी ने अपने घरो मे रहकर मनाया. भगवान महावीर स्वामी का जन्म आज से 2620 वर्ष पहले बिहार के वैशाली कुंड ग्राम में हुआ था और करौली जिले के श्रीमहावीरजी कस्बे के चन्दनगांव में टीले से भगवान महावीर प्रगट हुए थे.
प्रतिवर्ष श्रीमहावीरजी मे महावीर जयंती बड़े उत्साह हर्ष पूर्वक मनाई जाती है. परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सामान्य रूप से केवल मन्दिर के पंडित जी व पुजारियों की ओर से ही पूजा अभिषेक कर मांगलिक विधि सम्पन्न की गई और भगवान महावीर स्वामी से कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने की कामना की गई. इस दौरान भगवान महावीर जी पूजा अर्चना में प्रबन्धक नेमीचंद पाटनी ही शामिल हुए.