राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: मजिस्ट्रेट ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर और कारागृह का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने सखी वन स्टॉप सेंटर और कारागृह का मासिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सचिव ने अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही जेल में साफ सफाई रखने और कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी दी.

करौली न्यूज, karauli news, karauli Prison Monthly Inspection
सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

By

Published : Jun 23, 2020, 7:32 PM IST

करौली.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर और कारागृह का मासिक निरीक्षण किया. निरीक्षण में सचिव को सखी वन स्टॉप सेंटर में अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जताई. वहीं, कारागृह में उचित सफाई व्यवस्था नहीं मिलने पर जेलर को व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए.

सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने बताया कि जिला अस्पताल मण्डरायल रोड पर निर्भया योजना के अधीन संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का मासिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान परामर्शदाता मोनिका रावत और सीमा माली, कम्प्यूटर सहायक राजकुमारी, सुरक्षाकर्मी रामरूप उपस्थित मिले. निरीक्षण के दौरान सेन्टर पर रिपोर्ट फाईल का संधारण नहीं किया जाना पाया गया. उनके द्वारा भेजी जाने वाली मासिक प्रगति रिपोर्ट भी सेंटर पर नहीं मिली. जिसके लिए मासिक प्रगति रिपोर्ट की फाइल संधारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए.

ये पढ़ें:रसोई योजना पर प्रदेश में सियासत, देवनानी बोले- मां अन्नपूर्णा योजना का नाम इंदिरा पर करना निंदनीय

वहीं, निरीक्षण के दौरान उपस्थित मोनिका रावत परामर्शदाता ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था में कार्यरत कार्मिकों का भुगतान फरवरी माह तक का ही किया गया है. इस दौरान सचिव ने कोरोना महामारी के चलते इसके बचाव के लिए आवश्यक इंतजाम रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने व संस्था का समय-समय पर सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए. इस दौरान संस्था की साफ-सफाई, संस्था में संधारित आवश्यक रिकॉर्ड का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए.

ये पढ़ें:करौलीः अवैध बजरी से भरा 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

जिला कारागृह का किया निरीक्षण...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने मंगलवार को जिला कारागृह का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जेल में 115 बंदी मौजूद मिले. इस दौरान जेल में बंद बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं, भोजन व्यवस्थाओं के बारे में पूछा गया. बंदियों को उनके अधिकारों और उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान भोजन बनाने वाले स्थान पर उचित सफाई नहीं पाई गई. जिस पर जेलर को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, साथ ही रेखा यादव ने जेल स्टाफ और बंदियों को कोरोना महामारी के बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बार-बार साबुन या हैंडवाश से हाथ धोने, मास्क लगाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details