करौली.जिला मुख्यालय पर बुधवार को हिंडोन, महावीरजी, सपोटरा, मंडरायल, पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, महिलाओं के आरक्षण की निर्धारित प्रक्रिया आयोजित हुई.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि राजस्थान सरकार के जो प्रावधान है. पंचायती राज एक्ट के जो कानूनी संबंध जो प्रावधान है. उन सभी को ध्यान में रखते हुए जिले की 8 पंचायत समितियों के सरपंच और वार्डपंच के आरक्षण का निर्धारण किया जा रहा है. आरक्षण की कार्रवाई कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आईटी केंद्र और सूचना केंद्र परिसर करौली में की जा रही है. आरक्षण की कार्रवाई संपन्न कराने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार कार्रवाई समय पर सुनिश्चित करेंगे.