राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Lord Mahavir Rath yatra in Karauli : धूमधाम के साथ निकली भगवान महावीर की रथ यात्रा, देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालु - Lord Mahavir Rath Yatra came out

करौली जिले में रविवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध आस्था धाम तीर्थ स्थल में महावीर जी के मेले में (Rath Yatra in karauli) रथ यात्रा निकाली गई. रथ यात्रा में देश के अलग अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. मीणा समाज के युवा हाथों में लाठियां लेकर भगवान महावीर को रिझाते दिखे जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. जयपु में विहिप व बजरंग दल ने रैली निकाली.

Rath yatra in karauli
धूमधाम के साथ निकली भगवान महावीर की रथयात्रा

By

Published : Apr 17, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 6:44 PM IST

करौली. उत्तर भारत के प्रसिद्ध आस्था धाम तीर्थ स्थल महावीर जी के मेले में रविवार को रथ यात्रा (Lord Mahavir rath yatra in karauli) निकाली गई. प्राचीन काल से परंपरागत रूप से निकाली जाने वाली इस रथ यात्रा में महावीर को स्वर्ण रथ में विराजमान कर के गंभीर नदी के तट तक ले जाया गया. वहीं इस रथयात्रा में देशभर के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.

महावीर जी की रथ यात्रा रविवार दोपहर 3:00 बजे शहर के मुख्य मार्गों से निकलते हुए गंभीर नदी के तट पर पहुंची, जहां भगवान महावीर को अभिषेक कर विधिवत पूजा अर्चना कर उन्हें मुख्य मंदिर में लाकर विराजमान किया गया. प्राचीन काल से ही यह नियम चला आ रहा है. रथ का सारथी (नाजिम) उपखंड अधिकारी रहता है, जिससे हिण्डौन उपखंड अधिकारी अनूप सिंह को नाजिम यानि कि सारथी के रूप में बिठाया गया.

पढे़ें: 200 साल बाद थिरुमन्नचेरी मंदिर में रथ यात्रा

शुभारंभ से पहले सदियो पुरानी परंपरा के अनुसार ग्वाले कृपा दास के वंशज ने रथ की बल्गा को हाथ लगाया. जिसके बाद भगवान महावीर का रथ (The Rath Yatra was taken out traditionally) नगर विहार पर रवाना हुआ. रास्ते में कई स्थानों पर लोगों ने भगवान महावीर के रथ की आरती उतारी. मीणा समाज के युवा हाथों में लाठियां लेकर भगवान महावीर को रिझाते हुए रथ के आगे-आगे चल रहे थे. जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मेले की सुरक्षा-व्यवस्थाओं लेकर मेले में मौजूद रहे.

धूमधाम के साथ निकली भगवान महावीर की रथ यात्रा...

जयपुर में निकाली भगवा रैली : करौली में भगवा रैली पर हुए पथराव और हिंसा के मामले में चल रही सियासत के बीच रविवार को जयपुर के सीकर रोड पर (Hanuman Jayanti Celebration in Jaipur) विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विशाल भगवा रैली निकाली. हाथों में भगवा झंडे लिए यह वाहन रैली सीकर रोड से शुरू होकर गणेश मंदिर खिरनी फाटक तक निकाली गई. इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि राम मंदिर बन रहा है और जल्द ही अखंड भारत का सपना भी पूरा होगा.

भगवा वाहन रैली में हजारों लोग दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर सवार होकर भगवान राम और हनुमान के उद्घोषक करते हुए साथ रैली में शामिल हुए. रैली में संत विष्णु दास महाराज, बाल दास, राजेंद्र सदानंद महाराज और विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री सुरेश उपाध्याय के साथ ही प्रांत संगठन मंत्री राजाराम, सह संगठन मंत्री राधेश्याम और प्रांत मंत्री अशोक डीडवानिया ने इस रैली को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के अंत में संयोजक हितेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और आग्रह किया कि जब भी ऐसे धार्मिक आयोजन हो तो समाज इसी तरह उत्साह के साथ इसमें शामिल हो.

पढ़ें :हनुमान जन्मोत्सव पर जयपुर में निकाली गई शोभायात्रा, हाथी-घोड़े संग आकर्षक झांकियों ने मोहा मन

Last Updated : Apr 17, 2022, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details