करौली.जिले के नादौती उपखण्ड अन्तर्गत कैमरी में बसंत पंचमी के अवसर पर भगवान जगदीश के वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि रहे. साथ ही पर्यटन मंत्री भगवान जगदीश की मंदिर से निकाली गई रथ यात्रा में सारथी के रूप में रथ पर सवार दिखे.
भगवान जगदीश मेले का आयोजन उस दौरान टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीना, कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव, एसपी अनिल कुमार, पूर्व विधायक घनश्याम मेहर, सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाजों के लोगों और हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने शिकरत की और भगवान के दर्शन कर मनौती मांगी.
पढ़ेंः राहुल की आक्रोश रैली में आक्रोश तो दिखा नहीं पर मनोरंजन जरूर दिखाई दियाः सतीश पूनिया
बता दें कि मंदिर से भगवान जगदीश, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्ति को श्रद्धालु सिर पर रख लेकर आये. जिसके बाद बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा रवाना हुई. भगवान जगदीश के रथ को श्रद्धालु खींचते हुए चल रहे थे. साथ ही रथ के आगे श्रद्धालु जय जगदीश के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. वहीं मेले में विभिन्न दुकानें सजाई गई जहां ग्रामीणों और बच्चों ने जमकर खरीददारी की. इस दौरान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जगदीश धाम मंदिर में विकास के कार्य कराए जायेंगे.
जगदीश धाम मंदिर ट्रस्ट समिति की ओर से मंत्री को ज्ञापन सौंप कर देवस्थान विभाग द्वारा मंदिर परिसर में वीआईपी विश्रामगृह स्वीकृत करने, पूर्व में स्वीकृत कार्य को पूरा करवाने, मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण करवाने, जगदीश मंदिर को पर्यटन विभाग के मानचित्र पर सम्मिलित कराने, महावीरजी से नादौती सड़क मार्ग में मंदिर तक 10 मीटर में सड़क की चौड़ाई कराने और कैमरी में पीएचसी से सीएचसी में स्वीकृत कराने सहित अन्य मांगों की मांग की. इस पर मंत्री ने जल्दी ही समस्याओं का समिति के सदस्यों को निराकरण करने का विश्वास दिलाया है.