राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: दुकानदार को चकमा देकर लुटेरी महिला गैंग ने उड़ाए लाख रुपए के आभूषण - woman gang

करौली के मासलपुर कस्बे के सर्राफा बाजार की दो ज्वेलरी की दुकान से जेवरात खरीदने के बहाने लुटेरी महिला गैंग ने जेवरात लूट लिए. महिला के दुकानदार को जेवरात दिखाने में उलझा कर करीब एक लाख रुपये के जेवरात चोरी किए.

दुकानदार को चकमा देकर लुटेरी महिला गैंग ने उड़ाए लाख रुपए के आभूषण

By

Published : Jun 26, 2019, 11:15 AM IST

करौली. मासलपुर कस्बे के सर्राफा बाजार की दो ज्वेलरी की दुकान से जेवरात खरीदने के बहाने लुटेरी महिला गैंग ने जेवरात लूट लिए. महिला के दुकानदार को जेवरात दिखाने में उलझा कर करीब एक लाख रुपये के जेवरात चुराने का मामला सामने आया है. लुटेरी महिला गैंग का सारा घटनाक्रम दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. लूट की घटना सत्यनारायण सोनी एवम सीताराम सोनी की दुकान में हुई.

दुकानदार को चकमा देकर लुटेरी महिला गैंग ने उड़ाए लाख रुपए के आभूषण

सीसीटीवी वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है कि लुटेरी महिला गैंग दुकानदार को किस प्रकार से जेवरात दिखाने में उलझा रही है. इस घटना के बाद लुटेरी महिला गैंग ने सीताराम सोनी की ज्वेलरी की दुकान से आठ दस हजार रुपये के जेवरात चुराने की घटना को अंजाम दिया. घटना का पता सत्यनारायण सोनी को उस समय लगा जब एक व्यक्ति शादी के लिए बनवाये हुए जेवरात को लेने आया. दुकानदार सत्यनारायण सोनी ने काउंटर पर रखा डिब्बा देखा तो उसमें जेवरात नहीं मिले.

इस घटना से दुकानदार दंग रह गया. पीड़ित सत्यनारायण सोनी ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा तो लुटेरी महिला गैंग काउंटर पर रखे डिब्बे से जेवरात चुराती नज़र आ रही है. पीड़ित ने जानकारी दी कि काउंटर पर रखे डिब्बे में करीब 23 ग्राम सोने के आभूषण थे. पीड़ित सत्यनारायण ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. फिलहाल पुलिस लुटेरी महिला गैंग की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details