राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: लॉकडाउन के बीच संचालित अवैध शराब की दुकान के खिलाफ मोहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन

लॉकडाउन के बीच करौली में संचालित शराब की अवैध दुकान के खिलाफ मोहल्लेवासियों ने आबकारी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया. लोगो ने शराब की दुकान बंद कराने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर उग्र-आंदोलन की चेतावनी भी दी.

करौली की खबर,  illegal liquor shop
प्रदर्शन करते हुए मोहल्लेवासी

By

Published : May 15, 2020, 8:41 PM IST

करौली.शहर के हटरिया क्षेत्र में लॉकडाउन के बावजूद अवैध शराब की दुकान संचालित की जा रही है. इससे नाराज मोहल्लेवासियों ने आबकारी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया. साथ ही शराब की दुकान को बंद कराने की मांग की.

करौली में अवैध शराब की दुकान के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

मांग पूरी नहीं होने पर लोगों ने उग्र-आंदोलन की चेतावनी भी दी है. मोहल्ला निवासी सुरेंद्र पाल ने बताया कि उनके मोहल्ले में बिना परमिशन के शराब की अवैध दुकान संचालित की जा रही है.

दुकान के संचालन को लेकर पहले भी कई बार प्रशासन सहित आबकारी अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. अभी भी आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शराब की दुकान को बन्द कराने की मांग की गई.

लेकिन, अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिसके विरोध में मोहल्लेवासियों ने सड़क पर उतर का प्रदर्शन किया. लोगों ने बताया कि शराब की दुकान के पास शराबियों का जमावड़ा रहता है. जिससे महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

पढ़ें:स्पेशल: लॉकडाउन ने कमजोरों की तोड़ी कमर, करौली में नहीं पहुंच रही सरकारी सहायता

प्रदर्शन की सूचना मिलने ही आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की. साथ ही शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details