राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराब दुकान को बंद करवाना तहसीलदार को पड़ा भारी, माफियाओं ने की मारपीट - तहसीलदार की गाड़ी में तोड़फोड़

करौली के हिण्डौन इलाके में शराब माफियाओं का आतंक देखने को मिला. जहां देर रात तक शराब की दुकान खुली रखने पर तहसीलदार दुकान को बंद कराने गए तो माफियाओं ने तहसीलदार और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की. बाद में गाड़ी में भी तोडफोड़ कर दी.

Terror of liquor mafia in Karauli, करौली में शराब माफियाओं का आतंक
शराब माफियाओं ने तहसीलदार से की मारपीट

By

Published : May 21, 2021, 10:48 AM IST

Updated : May 21, 2021, 4:39 PM IST

करौली.जिले के हिण्डौन इलाके में शराब माफियाओं का तड़के रात आतंक देखने को मिला. जहां गुरुवार देर रात तक शराब की दुकान खुली मिलने पर तहसीलदार दुकान को बंद कराने गए तो माफियाओं ने तहसीलदार और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी. साथ ही तहसीलदार की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो तब तक माफिया फरार हो गए. पुलिस माफिया की तलाश में जुटी हुई है.

शराब दुकान को बंद करवाना तहसीलदार को पड़ा भारी

जानकारी के अनुसार देर रात सुरौठ से हिंडौन सिटी की तरफ आ रहे तहसीलदार मनीराम कीचड़ को सूरौठ इलाके में शराब की दुकान खुली मिली, तो वह शराब की दुकान पर मौके पर पहुंचे और शराब की दुकान देर रात तक खुलने का कारण पूछते हुए दुकान को बंद करने को बोला, तो इतने में शराब माफिया तहसीलदार पर भड़क गए और तहसीलदार और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी.

पढ़ेंःपानी का इंजेक्शन लगाने का मामला: पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मुकदमा, मृतका का बेटा बोला- दोषियों को हो फांसी

इतना ही नहीं माफियाओं ने तहसीलदार की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. जिससे तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी सुरौठ पुलिस को मिली तो सुरौठ थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और तहसीलदार से जानकारी लेकर माफियाओं को पकडने का प्रयास किया, लेकिन तबतक माफिया मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस माफियाओं की तलाश मे जुट गई है.

शराब की दुकान बंद करवाने पर मारपीट

यह है पूरा घटनाक्रम

तहसीलदार मनीराम खीचड़ ने बताया कि उपखंड अधिकारी ने सूचना दी कि कलेक्टर ने मैसेज किया है कि ढिंढोरा गांव में शाम को कुछ दुकानें खुल रही है. इस पर पटवारी लक्ष्मण सैनी और गिरदावर गिरधारी लाल गुप्ता को मौके पर भेजा तो दोनों ने जाकर दुकानें बंद करवाई. जबकि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर दुकानें खुल रही थी. इसके बाद उन्होंने सूचना दी कि कुछ दुकानदार दुकानें बंद नही कर रहे हैं.

तहसीलदार की गाड़ी में तोड़फोड़

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा तो एक दुकान खुली हुई थी और शराब की बिक्री हो रही थी. उन्होंने बताया कि जैसे ही दुकान पर पहुंचा तो दुकानदार भाग गया. इस पर सुरौठ थाने को सूचना दी गई. तभी दुकान के पास एक शख्स आया और गाली-गलौ कर लोगों की भीड़ को बुला लिया. इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.

Last Updated : May 21, 2021, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details