राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः लॉकडाउन में खुलेआम बेची जा रही है अवैध शराब, लोगों ने जताया विरोध - covid 19 news

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान शराब बेचने पर भी रोक लगी है. ऐसे में करौली में लॉकडाउन होने के बावजूद शहर में खुलेआम अवैध शराब का गोरखधंधा जोरों पर है. जिसको लेकर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताकर माफियाओं पर कारवाई कर शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की.

करौली की खबर, rajasthan news
करौली में लॉकडाउन में खुलेआम बेची जा रही शराब

By

Published : Apr 12, 2020, 6:29 PM IST

करौली.कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान शराब बेचने पर भी रोक लगी है. लॉकडाउन होने के बावजूद शहर के चटीकना मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर 28 में शराब बिक्री का धंधा जोरों पर चल रहा है. इसको लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताकर रोष जाहिर किया है.

करौली में लॉकडाउन में खुलेआम बेची जा रही शराब

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि चटीकना के वार्ड नंबर 28 धाबाई की हवेली के पास शराब माफियाओं की ओर से साल भर से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. माफिया की ओर से अवैध शराब के कारोबार की सूचना से पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत भी करा दिया गया, लेकिन पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते अवैध शराब पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है.

पढ़ें-करौली कलेक्टर ने ETV Bharat से विशेष बातचीत में बताया कैसे किया जा सकता है Corona से मुकाबला..

वहीं, देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. कोरोना वायरस संकट के चलते लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं और लॉकडाउन में शराब की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है. ऐसे में शराब माफियाओं की ओर से खुलेआम अवैध शराब को बेचा जा रहा है. असामाजिक तत्व झुंड बनाकर शराब को पीते है.जिससे स्थानीय लोगों को बीमारी का डर भी रहता है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही अवैध शराब पर लगाम लगाने और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details