करौली.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से रविवार को विधायकों, सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गई. इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों की ओर से गर्मी के मौसम को देखते हुए महावीरजी क्षेत्र की गंभीर नदी में पांचना बांध से पानी खोलने की मांग की गई.
इस पर सीएम के निर्देश के बाद सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से पांचना बांध से पानी छोड़ा गया. पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़े जाने से इलाके के बीच में पड़ने वाले गांवों की पेयजल किल्लत की समस्या का भी समाधान होगा. जिस पर लोगों ने सीएम सहित कलेक्टर का आभार जताया.
बता दें कि सोमवार को करौली के पांचना बांध से करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़, टोडाभीम विधायक पीआर मीना ने बटन दबाकर गेट नम्बर 3 से इलाके की गम्भीर नदी में पानी छोडा. विधायकों ने बताया कि प्रतिवर्ष महावीर जयंती पर पानी छोड़ा जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण पानी नहीं छोडा गया.