करौली. कुडगांव थाना इलाके में मंगलवार को जमीन धोखाधड़ी के आरोपियों और परिजनों द्वारा पुलिस पर हमला करने की घटना सामने आई है. हमले में तीन पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जमीन धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को पकड़ने आई जयपुर की मानसरोवर और जिले की कुड़गांव थाना पुलिस टीम पर आरोपियों और उनके परिजनों ने हमला कर दिया. हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों से भी मारपीट की गई. हमले की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी पुलिसकर्मियों को बचाकर निकाला. हेड कॉन्स्टेबल कैलाश शर्मा ने कुड़गांव थाने में राजकार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.
पढ़ें:आरोपी की तलाश में दबिश देने आई पुलिस पर पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल...आरोपी फरार
यह है पूरा घटनाक्रम:पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जमीन धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के मामले में आरोपी विजेंद्र जांगिड़, राहुल जांगिड़ और दीपक जांगिड़ को पकड़ने के लिए जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस और कुड़गांव थाना पुलिस ने करौली के परीता गांव में दबिश दी. आरोपितों के यहां 26 जनवरी को शादी है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग घर में जमा थे. उनकी संख्या के आगे पुलिस कमजोर पड़ गई. आरोपियों के परिजनों और महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और आरोपियों को भगा दिया. इस दौरान आरोपियों ने हेड कांस्टेबल कमलेश, कांस्टेबल चंद्र प्रकाश और अर्चना से मारपीट कर दी. हमले की सूचना पर अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा और वहां फंसे पुलिसकर्मियों को निकाला. पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है.