राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: हिण्डौन सिटी में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं का प्रदर्शन - जलदाय विभाग

हिण्डौन सिटी में जलदाय विभाग की महिलाओं ने उपखण्ड कार्यालय में शिकायत की है. उन्होंने समस्या का शीघ्र समाधान ना होने पर फिर से प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

हिण्डौन सिटी में महिलाओं ने किया विरोध

By

Published : Apr 18, 2019, 6:11 PM IST

करौली. जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते हिण्डौन सिटी के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जिसके चलते आक्रोशित महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने शहर में पानी की समस्या का तुरंत समाधान की मांग की है.

हिण्डौन सिटी में महिलाओं ने किया विरोध

दरअसल, हिण्डौन सिटी में भीषण गर्मी के चलते पानी की खपत बढ़ गई है. वहीं आवश्यकता के अनुरूप पीने का पानी नहीं मिल रहा है. जिसके चलते मजबूरन लोगों को मुंह मांगे दाम चुकाकर टैंकर मंगवाना पड़ रहा है. ऐसे में शुक्रवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. सुखदेवपुरा और सिलौति पुरा की महिलाएं उपखण्ड कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही समस्या का शीघ्र हल ना होने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि अगर हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो हम उपखण्ड कार्यालय में पड़ाव डाल देंगे. राशन लेकर यहीं डेरा डालेंगे. ये हमें पानी देंगे और हम खाना बनाकर खाएंगे.

विरोध प्रदर्शन में शामिल महिला चन्दा, कुसुम, सुमन ने बताया कि पिछले तीन दिनों से घर के नलों में पानी नहीं आ रहा है. जिससे कॉलोनीवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी नहीं मिलने से खाना बनाने में भारी परेशानी हो रही है. महिलाओं ने एसडीएम सुरेश बुनकर से पानी की समस्या को हल करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details