करौली. राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा रविवार को जिले के टोडाभीम कस्बे के दौरे पर रहे. सांसद ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित किसानों से फसल खराबे की जानकारी ली और किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया. धरने के बाद एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की. सांसद सोमवार को सैकड़ों किसानों के साथ मुख्यमंत्री को समस्या बताने के लिए जयपुर कूच भी करेंगे.
सांसद मीणा ने बताया कि क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों की सारी फसल चौपट हो गई है. जिससे उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है. गांवों में पशुओं को चराने के लिए चारा नहीं बचा है. कई गांवों में लोगों के खाने तक के लिए अनाज नहीं बचा है.
सांसद ने कहा कि सीआरएफ/ एसआरएफ की गाइडलाइन के मुताबिक मुआवजा राशि पर्याप्त नहीं है. इसे रिवाइज कर किसानों को पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए. किसानों का समस्त कर्जा माफ किया जाए और 6 माह तक के बिजली बिल माफ किए जाएं. पर्याप्त मात्रा में चारा डिपो खोला जाए. उचित मूल्य की दुकानों के जरिए पीड़ितों को खाद सामग्री उपलब्ध कराई जाए.