करौली.राजस्थान में 17 अप्रैल को 3 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं. दोनों दलों के दिग्गज चुनाव प्रचार के मैदान में हैं. इसी बीच करौली दौरे पर पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. किरोड़ी लाल मीणा ने उपचुनावों और आम चुनावों में कांग्रेस की हार की बात कही.
पढ़ें:अलवर के बानसूर में किसान महापंचायत, टिकैत सहित कई बड़े नेता करेंगे शिरकत
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आने वाले दिनों में 3 विधानसभा सीटों के उपचुनाव और आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से सूपड़ा साफ होने वाला है. प्रदेश की जनता पूरी तरह त्रस्त है. प्रदेश में किसान, मजदूर, व्यापारी सभी परेशान हैं. इसका नुकसान कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा. ईटीवी भारत ने फोन टैपिंग को लेकर जब किरोड़ी लाल मीणा से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फोन टैप करवाए थे. मामला दर्ज करवा दिया गया है, जांच चल रही है. सब पता चल जाएगा.
किरोड़ी लाल मीणा का कांग्रेस पर हमला अलवर के बानसूर में किसान महापंचायत
बानसूर में आज शुक्रवार को विशाल किसान रैली का आयोजन होने जा रहा है, जहां केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर विरोध किया जाएगा. इस रैली में किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई दिग्गज किसान नेता भाग लेंगे. इसे सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है.