राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में देर रात अज्ञात गिरोह ने युवक पर किया हमला - करौली न्यूज

करौली में अज्ञात हमलावर गिरोह के आतंक की तस्वीर सामने आयी है. शुक्रवार देर रात को शहर के ब्यानिया पाड़ा निवासी हसनैन पर गिरोह ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.

करौली निवासी पर रात को हुआ हमला

By

Published : Aug 3, 2019, 3:08 PM IST

करौली.करौली के हिण्डौन उपखण्ड क्षेत्र में अज्ञात हमलावर गिरोह ने शुक्रवार देर रात को शहर के ब्यानिया पाड़ा निवासी हसनैन सैफी पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया. वारदात की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल युवक को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.

पढ़ें :हरा-भरा राजस्थान : बीकानेर में स्कूली छात्राओं ने भी किया पौधारोपण, ईटीवी भारत की मुहिम को सराहा

इन दिनो कच्छा-बनियान गिरोह की सक्रियता की अफवाह के बीच क्षेत्र मे भय का माहौल व्याप्त है. कुछ दिन पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में एक बुजुर्ग पर हमला भी किया गया था. वहीं शुक्रवार देर रात्रि को शहर के ब्यानिया पाड़ा निवासी हसनैन सैफी पर अज्ञात हमलावर गिरोह ने हमला कर के उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया. वारदात की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल युवक को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. घायल के अनुसार देर रात को उसके घर की बिजली कई बार गई. इस से वह जाग गया. इसके कुछ देर बाद उसके घर के दरवाजे पर लगातार खट खटाने की आवाज़ें आने लगीं तो उसने दरवाजा खोला. दरवाजे के बाहर दो लोग खड़े थे. उन्होंने युवक को घसीटकर बाहर लाया और धारदार हथियार से उसके उपर हमला कर दिया.

करौली मे अज्ञात हमलावरों का आतंक

इसी के साथ अन्य बदमाश एक मकान की छत पर खड़े हुए थे. युवक के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जाग गए जिससे गिरोह में शामिल सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं.कोतवाली थानाधिकारी रूपसिंह ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के बारे में जांच की जा रही है. पीड़ित पक्ष की ओर से प्राथमिकी मिली है. पुलिस की तरफ से रात्रि की गश्त में भी इजाफा किया गया है. एसपी के निर्देशन में अतिरिक्त जाब्ता भी यहां पर तैनात किया गया है. प्रथम दुष्टया बदमाशों द्वारा आतंक फैलाने का मामला लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details