राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एकजुट होकर जल संरक्षण के कार्य के सहयोग से होगी भूजल स्तर में वृद्धि : कलेक्टर

मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जल शक्ति अभियान के अंतर्गत कोर ग्रुप के तत्वधान में अभियान की सफलता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

जल शक्ति अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया

By

Published : Jul 1, 2019, 9:42 PM IST

करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जल शक्ति अभियान के अंतर्गत कोर ग्रुप के तत्वधान में अभियान की सफलता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जल शक्ति अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया

कार्यशाला में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे. कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर जल संरक्षण अभियान मे सक्रिय सहयोग करेंगें, तब ही सरकार का अभियान सफल होगा.

कलेक्टर ने कहा कि सरकार जब भी नवाचार करती है, उसमें जन प्रतिनिधी एवं जनता सकारात्मक सोच के साथ सहयोग करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव देंगे. निश्चित ही उन सुझावों का सम्मान किया जाएगा. कलेक्टर ने वाटरशेड के अधिक्षण अभियंता को निर्देश दिए. उन्होंने तालाब बावडियों एवं पुराने जल स्त्रोतों के पुनरूद्धार, वृक्षारोपण के साथ साथ मनरेगा द्वारा ऐसे तालाब एवं एनीकटों का पुनरूद्धार भी किया जाए.

कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में बनाए गए वाटर हार्वेस्टिंग टैंको का निरीक्षण कर उनकी मरम्मत के उपाय किए जाएं. रात्रि चौपालों के माध्यम से कृषकों को कम पानी की फसलों के बारे मे जागरूक किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details