करौली.जिले के मंडरायल उपखंड में इन दिनों जुआरियों और सटोरियों का अड्डा बना हुआ है, लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा हुआ है. वहीं लोगों ने कई बार प्रशासन के अधिकारियों को जुआ और सट्टे पर लगाम लगाने के लिए ज्ञापन भी सौंपे, लेकिन उसका भी कोई खास असर नजर नहीं आया.
जिले का मंडरायल इलाका बना जुआरियों अड्डा कस्बे के लोगों का आरोप है की पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते कस्बे में जुआरियों और सटोरियों का कारोबार पनप रहा है. मंडरायल कस्बे मे बीते दो साल पहले भी तत्कालीन एसपी अनिल कयाल के निर्देशन मे सट्टे पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी, जिसमें पुलिस ने लाखों रुपए सटोरियों से बरामद किये थे.
पढ़ेंःकरौली में छात्र नेताओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य को बर्खास्त करने की रखी मांग
कस्बे के युवाओं ने बताया की इलाके में छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक यह कारोबार खूब फल-फूल रहा है. कस्बे के हर गली, मोहल्ले में जुआरियों और सटोरियों के आतंक को देखा जा सकता है, जिससे कई जिंदगी और परिवार बर्बाद हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. इसके लिए लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की, जिससे कस्बे में खुशहाली और शांति बनी रहे. वहीं मामले में थाना अधिकारी महेंद्र चौधरी ने बताया की पुलिस द्वारा बीते दिन ही सट्टे पर कार्रवाई करते हुए 1120 रुपये जब्त किए गए थे.