राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जारी की एडवाइजरी, राशन सामग्री का समय पर करें उठाव

करौली में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एडवाइजरी जारी कर महिने की 10 और 11 तारीख को पोस मशीन के माध्यम से राशन डीलरों से राशन सामग्री का उठाव करने के निर्देश जारी किए हैं.

Anganwadi workers,राशन सामग्री का समय पर करें उठाव
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एडवायजरी जारी

By

Published : Dec 10, 2020, 1:50 PM IST

करौली. आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वितरण में पारदर्शिता रखने और प्रत्येक लाभार्थी को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले, इसके लिए महिला बाल विकास की ओर से नवाचार किया जा रहा है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राशन सामग्री का समय पर उठाव करने की एडवाइजरी जारी की है.

महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रभाती लाल जाट ने बताया कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राशन डीलर से प्राप्त होने वाली सामग्री का उठाव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हर महीने 10 और 11 तारीख को पोश मशीन के माध्यम से करना सुनिश्चित करें. उपनिदेशक ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण में पारदर्शिता रखने और प्रत्येक लाभार्थी को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले, कोई भी लाभार्थी पोषाहार सामग्री से वंचित न रहे, इसके लिये विभाग की ओर से नवाचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े:बड़ी खबरः जेके लोन अस्पताल में 5 नवजात शिशुओं के मौत से हड़कंप, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

उन्होंने बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र उपनिदेशक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी का नाम और मोबाइल नम्बर नोटिस बोर्ड पर लगवाना अनिवार्य होगा. साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र पर नोटिस बोर्ड चस्पा कर राजपोषण पर दर्ज लाभार्थियों की संख्या, आवंटित पोषाहार की मात्रा वितरित की गई. उपनिदेशक ने बताया कि जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्र निर्धारित समय पर खुलें और पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ समयबद्व रूप से मिले, इसके लिये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी केन्द्र के सर्वे क्षेत्र में कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहे. उपनिदेशक ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितताएं मिलने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details