राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली हिंसा मामलाः मुख्य आरोपियों की संपत्ति की जाएगी कुर्क, पुलिस ने अदालत में वारंट किया पेश

करौली हिंसा के मुख्य आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क की (Karauli Violence Main Accused Property To Be attached) जाएगी. इस संबंध में पुलिस ने कोर्ट में वारंट पेश किया है. कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद जल्द ही आरोपियों की संपत्ति पर कुर्की करने की कार्रवाई की जाएगी.

Karauli Violence Case Latest News
करौली हिंसा मामला

By

Published : Apr 27, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 12:24 PM IST

करौली. नव संवत्सर (2 अप्रैल 2022) के अवसर पर आयोजित बाइक रैली पर पथराव, चाकूबाजी,आगजनी, तोड़फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमों का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. पुलिस ने फरार चल रहे 4 आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी शुरू कर दी है.आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट मे वारंट पेश किया (Karauli Violence Main Accused Property To Be attached) गया है. कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद जल्द ही आरोपियों की संपत्ति पर कुर्की करने की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करौली में 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही बाइक रैली पर फूटाकोट चौराहे के पास हटवारा बाजार मे असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था. पथराव में 42 से अधिक लोग घायल हो गए थे. असामाजिक तत्वों ने चाकू बाजी और आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों पर पुलिस की नजर

मामले में अभी भी मुख्य चार आरोपी (Karauli Violence Main Accused) फरार चल रहे हैं. जिनमें करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर, हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह गुर्जर, पार्षद मतलूब अहमद और अन्ची फिलहाल फरार हैं. एसआईटी की टीम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया है जो आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. इधर पुलिस ने फरार चल रहे चार आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की भी कार्रवाई तेज कर दी है. इसके लिए पुलिस की ओर से संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट में वारंट पेश किया गया है. अदालत से वारंट जारी होने के बाद चारों आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ें- Karauli Violence Case : परिसंपत्तियों एवं सामान के नुकसान और घायलों को गहलोत सरकार ने की आर्थिक सहायता स्वीकृत

यह था पूरा मामला: आपको बता दें कि करौली में 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली जा रही थी. तभी फूटाकोट चौराहे के पास हटवारा बाजार में बाइक रैली पर पथराव की घटना हो गई थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने कई दुकानों और मकानों को आग के हवाले कर दिया था. पथराव में 42 से अधिक लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद 20 से अधिक लोगों ने करौली कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज कराया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद करौली शहर मे 15 दिन तक कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी गई थी.

Last Updated : Apr 27, 2022, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details