राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली हिंसा मामला: जिस राजाराम की तलाश कर रही पुलिस, उससे कांग्रेस कमेटी के सदस्य रफीक खान ने की फोन पर बात - Rajasthan news

करौली हिंसा के मामले में महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. राजाराम को पुलिस ढूंढ (police in search of Rajaram gurjar) रही है, लेकिन कांग्रेस कमेटी के विधायक ने उसका टेलिफोनिक स्टेटमेंट (Congress Committee member Rafiq Khan talk to Rajaram) लिया है.

Karauli violence case
रफीक खान ने की राजाराम से बात

By

Published : Apr 7, 2022, 7:08 PM IST

जयपुर. करौली हिंसा मामले में जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. इसे भाजपा पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र बता रही है, लेकिन जिस राजाराम गुर्जर को पुलिस ढूंढ (police in search of Rajaram gurjar) रही है उससे राजस्थान कांग्रेस कमेटी की ओर से बनाई गई जांच टीम के सदस्य रफीक खान फोन पर बातचीत कर रहे हैं. यहां तक कि उसका टेलिफोनिक स्टेटमेंट भी ले लिया है जिसका जिक्र करौली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री को दी गई रिपोर्ट में भी किया है.

रफीक खान ने कहा कि 'मैंने खुद जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर से बात करके उनके पति राजा राम से बात करवाने के लिए कहा था, जिसके बाद राजाराम गुर्जर का मेरे पास फोन आया था और मैंने उनका वक्तव्य भी लिया है'. रफीक खान ने कहा कि उनकी राजाराम से करीब आधे घंटे तक बात हुई और उनसे कहा है कि अगर कोई निर्दोष है तो उसे बेवजह नहीं फंसाया जाएगा. चाहे राजाराम हो या कोई ओर, लेकिन अगर गलती होगी तो सजा जरूर मिलेगी.

रफीक खान ने की राजाराम से बात

पढ़ें.करौली हिंसा मामला: आज दो घंटे के लिए खुले बाजार, लोगों ने की खरीदारी...10 अप्रैल तक जारी रहेगा कर्फ्यू, इंटरनेट भी बंद

प्रशासन की रही गलती, उनकी भी होगी जवाबदेही तयः भारतीय जनता पार्टी करौली में हुई हिंसा मामले में एक पक्ष की गलती बता रही है तो कांग्रेस दोनों पक्षों के साथ ही पुलिस प्रशासन की भी गलती मान रही है. कमेटी के सदस्य रफीक खान ने कहा कि प्रशासन ने जो परमिशन दी उसमें कुछ गलतियां रहीं और रूट भी गलत तय किया गया. जबकि यह जुलूस काफी सालों से नहीं निकल रहा था. उन्होंने कहा कि जुलूस में कुछ लोगों ने हथियार हाथ में लेकर आपत्तिजनक नारे लगाए जिसके चलते कुछ लोगों ने यहां पत्थरबाजी की. हालांकि पुलिस ने कंट्रोल करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस फोर्स पर्याप्त नहीं थी. इसके चलते बड़े पैमाने पर आगजनी हुई.

पढ़ें.हिंदू नव वर्ष पर निकाली जा रही रैली पर पथराव-आगजनी, 42 घायल, कर्फ्यू लगाया गया

उन्होंने कहा कि हर बात की जांच की जा रही है. लेकिन पहले हमारा मकसद है कि उस इलाके में शांति स्थापित हो. उन्होंने भाजपा नेताओं से भी सांप्रदायिक माहौल नहीं बिगड़ने देने की अपील करते हुए कहा कि वह एक पक्ष और दूसरे पक्ष की बात करने की जगह सबकी बात करें. उन्होंने कहा कि किसी ने गलत किया है तो चाहे वह किसी भी समुदाय का हो उसे सजा मिलनी चाहिए. जिसने भी माहौल को बिगाड़ा है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं प्रशासन की भी इस मामले में जवाबदेही तय होगी. प्रशासन और पुलिस की ओर से जो काम किया जा रहा है उसकी जांच की जाएगी.

पढ़ें.Karauli violence: भाजपा नेताओं ने करौली हिंसा पीड़ितों से की एसएमएस में मुलाकात, चतुर्वेदी ने सीएम पर लगाया यह आरोप...

सरकार को करने चाहिए पुख्ता इंतजामः करौली हिंसा मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी होगा उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सरकार को कहना चाहेंगे कि जिसकी भी गलती रही है और जिसकी भी कमी रही है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चाहे सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने में किसी की भूमिका हो या फिर यह सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से रोकने में असफल रहने का मामला हो. सबको जिम्मेदार ठहरा कर भविष्य में इस तरीके की कोई घटना न हो इसे लेकर सरकार को पुख्ता इंतजाम करने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details