करौली.राजस्थान केकरौली में 2 अप्रैल को नव संवत्सर के अवसर पर निकाली जा रही बाइक रैली के दौरान फूटाकोट-हटवाड़ा इलाके में हुए पथराव और चाकूबाजी की वारदात के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद उपजे तनाव के बाद (People Mobilized in Favor of Rajaram Gurjar) जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया था. वहीं, पुलिस की ओर से उपद्रव और शांति-व्यवस्था को भंग करने के आरोप में 37 जनों को नामजद करने के साथ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
जिनमें प्रमुख रूप से मुख्य साजिशकर्ता वार्ड नंबर 35 के निर्दलीय पार्षद मतलूब अहमद सहित जयपुर ग्रेटर मेयर की महापौर सौम्या गुर्जर के पति एवं करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर का नाम (FIR on Rajaram Gurjar) उल्लेख किया गया है. पुलिस उपद्रव फैलाने के मुख्य साजिशकर्ता मतलूब अहमद की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. वहीं, राजाराम गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीमों का गठन किया गया है, लेकिन दोनों ही फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.