राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Karauli Violence Case : राजाराम के पक्ष में लामबंद हुआ गुर्जर समाज, प्रशासन को दी चेतावनी...

करौली हिंसा को लेकर (Karauli Violence Case) राजस्थान में राजनीति चरम पर है. पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उसमें महापौर सौम्या गुर्जर के पति और भाजपा नेता का भी नाम शामिल है. जिसके बाद अब राजाराम गुर्जर के पक्ष में लोग लामबंद होने लगे हैं और उग्र आंदोलन की तेचावनी तक दे डाली है.

Karauli Violence Case
राजाराम गुर्जर के पक्ष में लामबंद हुए लोग

By

Published : Apr 8, 2022, 3:55 PM IST

करौली.राजस्थान केकरौली में 2 अप्रैल को नव संवत्सर के अवसर पर निकाली जा रही बाइक रैली के दौरान फूटाकोट-हटवाड़ा इलाके में हुए पथराव और चाकूबाजी की वारदात के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद उपजे तनाव के बाद (People Mobilized in Favor of Rajaram Gurjar) जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया था. वहीं, पुलिस की ओर से उपद्रव और शांति-व्यवस्था को भंग करने के आरोप में 37 जनों को नामजद करने के साथ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

जिनमें प्रमुख रूप से मुख्य साजिशकर्ता वार्ड नंबर 35 के निर्दलीय पार्षद मतलूब अहमद सहित जयपुर ग्रेटर मेयर की महापौर सौम्या गुर्जर के पति एवं करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर का नाम (FIR on Rajaram Gurjar) उल्लेख किया गया है. पुलिस उपद्रव फैलाने के मुख्य साजिशकर्ता मतलूब अहमद की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. वहीं, राजाराम गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीमों का गठन किया गया है, लेकिन दोनों ही फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

राजाराम के पक्ष में लामबंद हुआ गुर्जर समाज...

इधर राजाराम गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद मासलपुर इलाके के लोगों में आक्रोश नजर आया है. गुरुवार को हुई बैठक में प्रमुख रूप से गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए, जिन्होंने राजाराम के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी है. बैठक मे शामिल लोगों ने कहा कि राजाराम को राजनीति का शिकार नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने तो सिर्फ करौली में आयोजित बाइक रैली का स्वागत किया था, फिर उनको क्यों फंसाया जा रहा है. बैठक में लोगों ने फैसला किया कि सीबीआई और उच्च जांच के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. साथ ही राजाराम को न्याय नहीं मिला तो अबकि बार पहले से भी भयानक आंदोलन होगा.

पढ़ें :भाजपा जांच समिति की रिपोर्ट तैयार, सदस्य बोले- सुनियोजित था षड्यंत्र...मेयर सौम्या गुर्जर के पति पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details