राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, विधायक को सीएम के नाम दिया ज्ञापन - Karauli Masalpur drinking water crisis

करौली के मासलपुर क्षेत्र में पेयजल संकट से जुझ रहे 25 गांवों के ग्रामीणों ने गुरुवार को पेयजल परियोजना के निर्माण की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी कि यदि 2 माह की अवधि में प्रशासन ने सकारात्मक एक्शन नहीं लिया, तो ग्रामीण मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

villagers district collectorate protes,ग्रामीणों जिला कलेक्ट्रेट प्रदर्शन

By

Published : Oct 31, 2019, 6:35 PM IST

करौली.मासलपुर क्षेत्र में पेयजल संकट से त्रस्त 25 गांवों के ग्रामीणों ने गदाहखार पेयजल परियोजना के निर्माण की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर गुरुवार को प्रदर्शन किया. साथ ही करौली विधायक को ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर 2 माह की अवधि में प्रशासन ने सकारात्मक एक्शन नहीं लिया तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गदाहखार नाले पर बरसात के दौरान पानी व्यर्थ बहकर चला जाता है. इस पानी को डायवर्ट करके मासलपुर के ग्राम पंचायत भावली के पीपरिया और मदन सागर तालाब तक पहुंचा दिया जाए तो क्षेत्रीय बड़ापुरा, भावली, छेड़कापूरा और गाधोली सहित 25 गांवों की पेयजल की समस्या का समाधान हो सकता है.

ग्रामीणों ने बताया की इन गांवों में पेयजल की समस्या अति गंभीर है. आदमी और पशुओं के लिए पीने के पानी का बड़ा अभाव है. तमाम कुआं तथा बोर सूख चुके हैं. भूमिगत जल स्तर इतना नीचा हो चुका है कि बोरबेल खोदने के बावजूद भी एक हजार से बारह सौ फीट नीचे तक भी पानी नहीं निकलता है. वहीं यह इलाका डार्क जोन में भी आता है.

पढे़ं- पाली: हेमावास बांध के दरवाजे अब अब किसानों के लिए खोले, किसानों को मिलेगा तीन पाण का पूरा पानी

पूर्व में भी इस परियोजना का स्टीमेट तैयार कर कई बार राज्य सरकार को भेजा जा चुका है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. परियोजना को शुरू कराने की मांग को लेकर विधायक लाखन सिंह से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पेयजल परियोजना को स्वीकृत कराकर निर्माण कार्य जल्द ही कराने की मांग की गई है. वहीं विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री और प्रशासन से मिलकर जल्दी ही समस्या समाधान करने का भरोसा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details