करौली.जिले के मंडरायल क्षेत्र में रविवार को सवर्ण जाति के लोगों ने कस्बे के बाजार बन्द कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने यह विरोध प्रदर्शन ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने पर किया.
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जता नारेबाजी की.प्रदर्शनकारियों ने समस्या का समाधान न होने पर आदोलन को बड़ा रूप देने की बात कही.
करौली: ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र नहीं बनने पर सवर्णों ने जताया विरोध पढ़ें.जयपुर में शहीदों के सम्मान में पौधरोपण, देखभाल की ली शपथ
आपको बता दें कि ये लोग पिछले बुधवार से अनशन पर बैठे हैं. पर प्रशासन इनकी मांगों को देखते हुए भी अनदेखा कर रहा है.ईटीवी भारत से बात करते हुए रामसहाय बताते हैं कि जब से सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण दिया गया है तब से सभी जगह लोगों के प्रमाण पत्र बनाए जा रहे सिवाय यहां के.
पांच दिन के धरने प्रदर्शन के बाद भी प्रशासन हरकत में आता नहीं दिखा.जिसके चलते प्रदर्शनकारियों ने रविवार को बाजार बंद कर नाराजगी जताई.